Terrorist Encounter in J&K : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुदूर जंगली इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने आतंकवाद रोधी अभियान फिर से शुरू कर दिया. यह अभियान गुरुवार को हुई मुठभेड़ के बाद शुरू हुआ जिसमें सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. इस दौरान 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. वहीं एक अधिकारी सहित 7 अन्य घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि रात में रुकने के बाद सुबह होते ही खोज दल विभिन्न दिशाओं से निकल पड़े.

आतंकियों की ओर से फायरिंग रुकी
सुरक्षा बलों का मुख्य उद्देश्य मारे गए आतंकवादियों और पुलिसकर्मियों के शवों को निकालना, एक लापता पुलिसकर्मी को ढूंढना और इलाके में किसी भी संभावित खतरे को खत्म करना है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल सावधानीपूर्वक लक्षित क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन आतंकवादियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि सभी आतंकवादी मारे गए हैं. ड्रोन के माध्यम से केवल 3 आतंकवादियों के शव ही देखे गए हैं और दो अन्य का अभी भी पता नहीं चल पाया है.
#WATCH | Anti-terror operation by Security Forces in Jammu & Kashmir's Kathua continues for the second day after the presence of some terrorists was detected in the area yesterday
— ANI (@ANI) March 28, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/hWoCOhAVVc
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ अभियान
अधिकारियों ने बताया कि राजबाग के घाटी जूथाना में जखोले गांव के निकट आतंकवादियों के खिलाफ अभियान गुरुवार सुबह करीब 8 बजे शुरू हुआ. यह अभियान पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह के खिलाफ पुलिस के नेतृत्व में तेज किए गए अभियान के बीच शुरू हुआ है. ये आतंकवादी हाल ही में हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ कर आए थे.
इस खबर को भी पढ़ें: Mohammad Yunus China Visit: भारत से टेंशन के बीच बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात, मदद के लिए फैलाए हाथ