Saturday, July 19, 2025
Homeजम्मू-कश्मीरKathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फिर शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन, अब...

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फिर शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन, अब तक 3 आतंकी ढेर, 3 पुलिसकर्मी शहीद

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान शुक्रवार को फिर से शुरू हुआ। गुरुवार को हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 7 अन्य घायल हुए। सुरक्षा बलों ने शवों को निकालने और लापता पुलिसकर्मी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तेज किया।

Terrorist Encounter in J&K : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुदूर जंगली इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने आतंकवाद रोधी अभियान फिर से शुरू कर दिया. यह अभियान गुरुवार को हुई मुठभेड़ के बाद शुरू हुआ जिसमें सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. इस दौरान 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. वहीं एक अधिकारी सहित 7 अन्य घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि रात में रुकने के बाद सुबह होते ही खोज दल विभिन्न दिशाओं से निकल पड़े.

आतंकियों की ओर से फायरिंग रुकी

सुरक्षा बलों का मुख्य उद्देश्य मारे गए आतंकवादियों और पुलिसकर्मियों के शवों को निकालना, एक लापता पुलिसकर्मी को ढूंढना और इलाके में किसी भी संभावित खतरे को खत्म करना है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल सावधानीपूर्वक लक्षित क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन आतंकवादियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि सभी आतंकवादी मारे गए हैं. ड्रोन के माध्यम से केवल 3 आतंकवादियों के शव ही देखे गए हैं और दो अन्य का अभी भी पता नहीं चल पाया है.

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ अभियान

अधिकारियों ने बताया कि राजबाग के घाटी जूथाना में जखोले गांव के निकट आतंकवादियों के खिलाफ अभियान गुरुवार सुबह करीब 8 बजे शुरू हुआ. यह अभियान पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह के खिलाफ पुलिस के नेतृत्व में तेज किए गए अभियान के बीच शुरू हुआ है. ये आतंकवादी हाल ही में हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ कर आए थे.

इस खबर को भी पढ़ें: Mohammad Yunus China Visit: भारत से टेंशन के बीच बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात, मदद के लिए फैलाए हाथ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular