Saturday, January 18, 2025
Homeजम्मू-कश्मीरKashmir घाटी के कुछ हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, शून्य...

Kashmir घाटी के कुछ हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, शून्य से कई डिग्री नीचे पहुंचा पारा, जानें कहां सबसे कम रहा तापमान

श्रीनगर, कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर और कई अन्य स्थानों पर आसमान साफ ​​रहने से इस मौसम का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. रात का तापमान सामान्य से 2.7 से 5.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

श्रीनगर में माइनस 5.4 डिग्री पहुंचा पारा

अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से नीचे 3.3 डिग्री सेल्सियस से भी कम है.

उन्होंने बताया कि सोमवार की रात शहर में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात थी और तापमान सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस कम था. सर्दी के चलते घाटी के कुछ इलाकों में भीषण ठंड के कारण जलापूर्ति वाले पाइपों में पानी जम गया हैं.

स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में शून्य से 9 डिग्री नीचे तापमान

उत्तरी कश्मीर के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में रात का तापमान शून्य से 9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम में सबसे कम है. उन्होंने बताया कि बीती रात रिसॉर्ट कश्मीर का सबसे ठंडा स्थान था. अधिकारियों ने बताया कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

कहां कितना दर्ज किया गया तापमान ?

कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे और दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में शून्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि में बर्फबारी हुई.

खांसी और जुकाम के बढ़े मरीज

अधिकारियों ने बताया कि मैदानी इलाकों में शुष्क मौसम के कारण खांसी और जुकाम जैसी बीमारियां बढ़ीं हैं. चिकित्सकों ने विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों समेत सभी लोगों को सावधानी बरतने और ठंड से बचने के लिए अपने घरों के अंदर रहने की सलाह दी है.

Image Source : PTI

IMD ने जारी किया ये अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने 18 दिसंबर तक कश्मीर में मुख्यतः शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है और 12 दिसंबर को घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments