Sunday, September 22, 2024
Homeताजा खबरJammu and Kashmir Earthquake: भूकंप के दो झटकों से दहली कश्मीर वैली,...

Jammu and Kashmir Earthquake: भूकंप के दो झटकों से दहली कश्मीर वैली, सहमे लोग घरों से निकले बाहर

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह एक के बाद एक भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, भूकंप से जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। सुबह-सुबह आए ताबड़तोड़ भूकंप के झटकों ने लोगों को बुरी तरह से झकझोर दिया। भूकंप इतना तेज था कि लोग नींद से जाग गए और घबराकर घरों से बाहर निकल आए। कश्मीर घाटी में बालामूला, पूंछ और श्रीनगर समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

सुबह 6.45 पर पहला झटका

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का पहला झटका सुबह 6.45 बजे महसूस किया गया। पहले भूकंप का केंद्र उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 दर्ज की गई।

7 मिनट बाद दूसरा झटका

वहीं, भूकंप का दूसरा झटका सुबह 6.52 बजे महसूस किया गया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.8 दर्ज की गई। अधिकारियों के अनुसार, दूसरे भूकंप का केंद्र भी बारामूला में था और यह जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का असर पूरी कश्मीर घाटी में महसूस किया गया है। भूकंप के झटकों के बाद घरों में मौजूद लोग बाहर निकल आए। प्रांतीय अधिकारियों ने कहा है कि अभी तक घाटी में जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई है।

पहले भी आ चुके हैं भूकंप

बता दें कि कश्मीर घाटी भूकंप संभावित क्षेत्र में स्थित है। 8 अक्टूबर, 2005 को कश्मीर में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भीषण भूकंप ने कश्मीर में तबाही मचाई थी, जिसमें 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments