Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में गुरुवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि इससे पिछली रात तापमान शून्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस नीचे था. उन्होंने बताया कि रात का तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री कम था.

दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के आधार शिविरों में से एक पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में रात का तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
पुलवामा रहा सबसे ठंडा स्थान
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर का पुलवामा जम्मू कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि पड़ोसी शोपियां में न्यूनतम तापमान शून्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

कश्मीर घाटी में शुष्क मौसम के कारण खांसी और सर्दी जैसी बीमारियां बढ़ रहीं हैं. चिकित्सकों ने खासकर बच्चों और बुजुर्गों समेत सभी लोगों को सावधानी बरतने तथा घर के अंदर रहने की सलाह दी है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम विभाग ने कहा है कि 13 से 17 दिसंबर के बीच उत्तरी और मध्य कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में बहुत हल्की बर्फबारी की संभावना है. 18 और 19 दिसंबर को आंशिक या सामान्य रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन 20-21 दिसंबर को ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू होने के साथ ही घाटी के छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार है.
क्या होता है चिल्ला ए कलां ?
‘चिल्ला-ए-कलां’ यानी सर्दियों का सबसे कठोर दौर होता है. यह 21 दिसंबर से शुरू होता है. ‘चिल्ला-ए-कलां’ के 40 दिनों के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और तापमान में काफी गिरावट आती है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में घाटी के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है.
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: तापमान में गिरावट के साथ कश्मीर घाटी में शीत लहर जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2025
वीडियो डल झील से है। pic.twitter.com/BJECFXKYCH




