Sunday, January 11, 2026
HomePush NotificationKashmir Weather: शीतलहर और कड़ाके की ठंड की चपेट में कश्मीर, माइनस...

Kashmir Weather: शीतलहर और कड़ाके की ठंड की चपेट में कश्मीर, माइनस 8.6 डिग्री के साथ शोपियां रहा सबसे ठंडा

कश्मीर में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया, जिससे डल झील समेत कई जल स्रोत जमने लगे. दक्षिण कश्मीर का शोपियां माइनस 8.6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. श्रीनगर में तापमान माइनस 5.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में माइनस 7.6 डिग्री रहा.

Kashmir Weather: कश्मीर में शीत लहर की स्थिति और भीषण हो गई है और न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे गिर गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. तापमान शून्य से नीचे पहुंचने और आसमान साफ रहने के कारण डल झील और अन्य जल स्रोतों के कुछ हिस्से जम गए. श्रीनगर में शनिवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान से थोड़ा अधिक था.

शोपिया में शून्य माइनस 8.6 डिग्री तापमान

जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में गुरुवार को इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई थी और न्यूनतम तापमान शून्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला गया. दक्षिण कश्मीर में शोपियां घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 8.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

गुलमर्ग में माइनस 6.2 डिग्री तापमान

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में रात में तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो पिछली रात के शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान से अधिक था. वहीं, मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग में तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि काजीगुंड में यह शून्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

कश्मीर में चल रहा चिल्ला ए कलां

कश्मीर में वर्तमान में ‘चिल्ला-ए-कलां’ का प्रकोप जारी है. इस दौरान 40 दिन भीषण ठंड रहती है और रात का तापमान अक्सर जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे गिर जाता है तथा बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक रहती है. पिछले साल 21 दिसंबर को शुरू हुआ ‘चिल्ला-ए-कलां’ 30 जनवरी को समाप्त होगा. घाटी के मैदानी इलाकों में इस मौसम में अब तक बर्फबारी नहीं हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि 21 जनवरी तक मौसम शुष्क लेकिन बादल छाए रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: ‘Virat Kohli ने जल्दी संन्यास लिया, उनके जितनी…, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज का बड़ा बयान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular