IPL Auction 2026: 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मिनी नीलामी में 14.20 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद 19 वर्षीय कार्तिक शर्मा भावुक होकर रो पड़े. कार्तिक आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे अधिक कीमत पाने वाले अनकैप्ड (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ी बन गए हैं.
अबूधाबी में मंगलवार को हुई नीलामी में कार्तिक और उत्तर प्रदेश के प्रशांत वीर 30 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे थे, लेकिन चेन्नई ने इन दोनों पर 14.20 करोड़ रुपये खरीद कर नया रिकॉर्ड बनाया.
‘बोली समाप्त होने के बाद मैं आंसू नहीं रोक पाया’
राजस्थान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने जियोहॉटस्टार की एक रिलीज में कहा, ‘जब बोली शुरू हुई तो मुझे डर था कि कहीं मैं चूक न जाऊं. लेकिन जैसे-जैसे बोली बढ़ती गई, मैं रोने लगा. बोली समाप्त होने के बाद मैं आंसू नहीं रोक पाया. मैं भावनाओं और खुशी से अभिभूत था. सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि इसे शब्दों में कैसे व्यक्त करू.’
जब कार्तिक शर्मा को सीएसके ने अपनी टीम में शामिल किया तो उनकी भावनाएं कुछ इस तरह थीं। 🥹💛 #IPL2026Auction#IPL2026 #Cricket #KartikSharma #CSK #CSKSquad
— Surendra Yadav (@surendraYadav22) December 17, 2025
pic.twitter.com/EiDJS2CDbZ
चेन्नई ने 14.20 करोड़ रुपये में सौदा पक्का कर लिया
कार्तिक के लिए बोली लगाने की शुरुआत मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने की, जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स भी इसमें शामिल हो गया. मुंबई जल्द ही बोली से बाहर हो गया जिसके बाद कोलकाता और लखनऊ ने कार्तिक की कीमत को 2.80 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया. इसके बाद ही चेन्नई ने बोली में प्रवेश किया. बाद में सनराइजर्स हैदराबाद भी इसमें शामिल हो गया था लेकिन आखिर में चेन्नई ने 14.20 करोड़ रुपये में सौदा पक्का कर लिया.
‘मैं महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलने के लिए बहुत उत्साहित’
कार्तिक ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन उन्होंने इसके साथ ही अपने परिवार और दोस्तों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें यहां तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, ‘मेरे परिवार के सभी सदस्यों और दोस्तों को विशेष आभार. उनके समर्थन के बिना मुझे नहीं लगता कि मैं इस मुकाम तक पहुंच पाता. मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है. सब लोग जश्न मना रहे हैं और नाच रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलने और उनसे सीखने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं.’
ये भी पढ़ें: Goa Night Club Fire: लूथरा बंधुओं को दिल्ली से गोवा लेकर पहुंची पुलिस, आज मापुसा अदालत में किया जाएगा पेश




