Tuesday, August 26, 2025
HomeNational NewsRSS Song Row : कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मांगी...

RSS Song Row : कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मांगी माफी, कहा- अगर किसी को ठेस पहुंची है तो माफी मांगता हूं

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने विधानसभा में आरएसएस का प्रार्थना गीत गाने पर कांग्रेस पार्टी और गठबंधन दलों की आलोचना के बाद माफी मांगते हुए कहा कि वह जन्म से कांग्रेसी हैं और मरते दम तक कांग्रेसी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। कांग्रेस नेता बी. के. हरिप्रसाद सहित अन्य नेताओं ने भी इस पर आपत्ति जताई थी।

RSS Song Row : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का प्रार्थना गीत गाकर पार्टी के भीतर आलोचनाओं का सामना कर रहे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि राज्य विधानसभा में संगठन का गीत गाने से अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह माफी मांगते हैं और वह एक कांग्रेसी हैं और मरते दम तक कांग्रेसी ही रहेंगे। शिवकुमार कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने सदन के अंदर आरएसएस का प्रार्थना गीत गाकर सभी को हैरान कर दिया था। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में किसी संदर्भ में इसका उल्लेख किया था।

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मांगी माफी

शिवकुमार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में चार जून को हुई भगदड़ पर 21 अगस्त को विधानसभा में चर्चा के दौरान आरएसएस की प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले… की कुछ पंक्तियां पढ़ी थीं। उन्होंने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, मैं किसी से बड़ा नहीं हूं, मेरा जीवन सबको शक्ति देने के लिए है। मैं हर किसी की मुश्किल में उनके साथ खड़ा रहा हूं, आज भी उनके साथ हूं… एक वफादार कांग्रेसी होने के नाते मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता… अगर आप माफी चाहते हैं, तो हां, मैं इसके लिए तैयार हूं। सभी कांग्रेसियों और विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के कई राजनीतिक दलों के मित्रों को संभवत: इससे ठेस पहुंची है।

उन्होंने कहा, अगर आपको लगता है कि मैंने कोई गलती की है, जो मैंने नहीं की है, तो मैं अब भी माफी मांगने को तैयार हूं। कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के प्रति अपनी वफादारी दोहराते हुए शिवकुमार ने कहा, कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के प्रति मेरी वफादारी पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। मैं जन्म से कांग्रेसी हूं, मरते दम तक कांग्रेसी ही रहूंगा।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता बी. के. हरिप्रसाद ने सोमवार को आश्चर्य जताया था कि क्या शिवकुमार विधानसभा के अंदर आरएसएस की प्रार्थना गाकर किसी को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा था, हमें शिवकुमार द्वारा उप-मुख्यमंत्री के तौर पर प्रार्थना पढ़ने पर कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि सरकार आरएसएस समेत सभी की होती है। अगर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर ऐसा कहा है, तो उन्हें माफी मांगनी होगी।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular