Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationSiddaramaiah News: 'सिद्धारमैया का निधन', मेटा के ऑटो ट्रांसलेशन से बवाल, META...

Siddaramaiah News: ‘सिद्धारमैया का निधन’, मेटा के ऑटो ट्रांसलेशन से बवाल, META पर भड़के कर्नाटक CM, कंपनी को लेटर लिख कही ये बात

Siddaramaiah On Meta Automatic Translation: कर्नाटक में मेटा के ऑटो ट्रांसलेशन फीचर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सीएम सिद्धारमैया के ऑफिस द्वारा एक्ट्रेस बी सरोजा देवी के निधन पर कन्नड़ में शोक संदेश पोस्ट किया गया, जिसे मेटा ने गलत अनुवाद कर सीएम को ही दिवंगत बता दिया। इस पर सिद्धारमैया ने गहरी नाराजगी जताई और मेटा से तुरंत सुधार की मांग की।

Siddaramaiah On Meta Automatic Translation: मेटा कंपनी के ऑटो ट्रांसलेशन फीचर ने कर्नाटक में एक विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ऑफिस की तरफ से एक्ट्रेस बी सरोजा देवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक मैसेज पोस्ट किया था. जो मूलरूप से कन्नड़ भाषा में लिखा था जिसका META ने अंग्रेजी में अनुवाद समय गलती कर दी और CM सिद्धारमैया को ही दिवंगत बता दिया. जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और इसमें तुरंत सुधार की मांग की है. हालांकि META ने अपनी गलती की स्वीकार करते हुए इसके लिए माफी भी मांगी और कहा कि ट्रांसलेशन से जुड़ी दिक्कत को ठीक कर लिया गया है.

META की गलती पर CM सिद्धारमैया ने जताई चिंता

सीएम सिद्धारमैया ने X पर मेटा को टैग करते हुए लिखा कि META प्लेटफ़ॉर्म पर कन्नड़ सामग्री का दोषपूर्ण ऑटो ट्रांसलेशन तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है और यूजर्स को गुमराह कर रहा है. ऑफिशियल संचार के मामले में यह विशेष रूप से ख़तरनाक है. मेरे मीडिया सलाहकार श्री के. वी. प्रभाकर ने मेटा को औपचारिक रूप से पत्र लिखकर तत्काल सुधार का आग्रह किया है.

उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को ज़िम्मेदारी से काम करना चाहिए. मैं नागरिकों को सचेत करता हूं कि दिखाए गए अनुवाद अक्सर गलत होते हैं. तकनीकी दिग्गजों की इस तरह की लापरवाही जनता की समझ और विश्वास को नुकसान पहुंचा सकती है.

META को लिखा लेटर

सिद्धारमैया ने META को लिखे पत्र को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें कहा गया है कि वह कन्नड़ से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन को और बेहतर करे और इसके लिए कन्नड़ भाषा के विशेषज्ञों की मदद लें. उन्होंने मेटा से अनुरोध किया है कि जब तक ऑटो ट्रांसलेशन की यह परेशानी दूर नहीं हो जाती, वह अपनी कन्नड़ ऑटो ट्रांसलेशन सुविधा को रोक दे.

ये भी पढ़ें: Ajmer में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनीं दरिया, जेएलएन अस्पताल में भी भरा पानी, कई जगह ढही दीवार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular