Thursday, December 25, 2025
HomePush NotificationKarnataka बस हादसे में 9 लोगों की मौत, एक्सीडेंट को लेकर बस...

Karnataka बस हादसे में 9 लोगों की मौत, एक्सीडेंट को लेकर बस ड्राइवर ने क्या बताया, पढ़ें पूरी खबर

Karnataka Bus Fire Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हुए भीषण बस हादसे को लेकर बस चालक रफीक का बयान सामने आया है। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी। घायल बस चालक ने बताया कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ट्रक ने डिवाइडर पार कर उनकी बस को टक्कर मार दी।

Karnataka Bus Fire Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार देर रात एक ट्रक के बस से टकराने की घटना पर बस ड्राइवर ने बताया कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक को देखकर उसने अपने वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 2 बजे हिरियूर के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने एक निजी लक्जरी स्लीपर बस को टक्कर मार दी, जिससे बस में आग लग गई और कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में बस ड्राइवर रफीक घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है.

बस ड्राइवर ने बताया कैसे हुआ हादसा ?

बस ड्राइवर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ‘ट्रक सड़क पर बने डिवाइडर के दूसरी ओर से सामने आया और टकरा गया. ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी. उस समय मैं 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बस चला रहा था. मैंने सामने से वाहन को आते देखा. मुझे केवल इतना याद है कि ट्रक बस से टकराया, उसके बाद क्या हुआ और मुझे कैसे बाहर निकाला गया, यह मुझे नहीं पता.’

बस चालक ने कहा, ‘सामने से वाहन को आते देख मैंने बस को नियंत्रित करने की कोशिश की. मेरी बस बगल से जा रहे एक अन्य वाहन से भी छू गई थी. मुझे नहीं पता वह कौन सा वाहन था लेकिन मैं नियंत्रण नहीं कर सका.’

बस का शीशा टूटने से बाहर गिरा कंडेक्टर

बस के परिचालक मोहम्मद सादिक को हादसे में मामूली चोट आई है और उनका भी इलाज हो रहा है. सादिक ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह बस से बाहर जा गिरे. उन्होंने कहा, ‘सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी. मैं बस के अगले हिस्से में था और हादसे के समय सो रहा था. टक्कर के प्रभाव से बस का शीशा टूट गया और मैं बाहर जा गिरा.’

ये भी पढ़ें: Nigeria Mosque Explosion: नाइजीरिया में नमाज के वक्त मस्जिद में धमाका, 5 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल घायल, आत्मघाती हमला होने की आशंका

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular