Thursday, August 28, 2025
HomePush NotificationKarnataka : केएसआरटीसी की बस के ब्रेक फेल, स्टैंड पर खड़े यात्रियों...

Karnataka : केएसआरटीसी की बस के ब्रेक फेल, स्टैंड पर खड़े यात्रियों को कुचला, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

कर्नाटक के तलापडी में कासरगोड से मंगलुरु जा रही केएसआरटीसी बस के ब्रेक फेल हो जाने से हुए हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। बस बस स्टैंड और एक ऑटो-रिक्शा से टकरा गई। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

Karnataka : मंगलुरु। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के तलापडी में बृहस्पतिवार को कासरगोड से मंगलुरु जा रही केएसआरटीसी की एक बस के ब्रेक फेल होने के बाद बस स्टैंड व एक ऑटो-रिक्शा से टकराने की दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में चार वयस्क और एक बच्चा शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, चारों वयस्क एक ही परिवार के थे। पुलिस ने बताया कि घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक, ब्रेक फेल होने के कारण का पता लगाने के लिए मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। केएसआरटीसी और यातायात अधिकारी बस की यांत्रिक खामियों व रखरखाव संबंधी प्रक्रियाओं का आकलन करने के लिए वाहन की जांच कर रहे हैं। केएसआरटीसी व सड़क परिवहन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों की व्यवस्था की।

बस हादसे में पांच लोगों की मौत

हादसे के समय बस स्टैंड पर कई लोग मौजूद थे। रिपोर्ट के मुताबिक, चार लोग वहीं खड़े थे जो बस की चपेट में आ गए। इनमें एक ही परिवार की तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा एक बच्चा भी गंभीर चोटों के चलते दम तोड़ बैठा। पास ही खड़ी एक ऑटो रिक्शा में बैठे कुछ लोग भी बस की टक्कर से घायल हो गए। कुल सात घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को बचने का मौका ही नहीं मिला।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular