Kareena Kapoor Khan Cryptic Post: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के कुछ हफ्तों बाद उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि जब हकीकत से सामना होता है तो जीवन सभी सिद्धांतों और धारणाओं को ध्वस्त कर देता है.
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में क्या लिखा ?
करीना ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘आप कभी विवाह, तलाक, बेचैनी, बच्चे का जन्म, किसी प्रियजन की मृत्यु, पालन-पोषण को सही मायने में नहीं समझ पाएंगे, जब तक कि ये वास्तव में आपके साथ न हों जाए. करीना कपूर ने आगे लिखा कि जीवन में हालात को लेकर बनाए गए नियम और धारणाएं हमेशा सही नहीं होतीं. आपको लगता है कि आप सबसे समझदार हैं, जब तक कि जिंदगी आपको नहीं बताती है.’
![](https://jagoindiajago.news/wp-content/uploads/2025/02/b5f1e81e-7df3-4308-b2a3-3a03ef0c2da6.png)
सैफ पर 16 जनवरी को हुआ था हमला
बता दें कि मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सैफ के अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर एक अज्ञात हमलावर ने 16 जनवरी को उन पर कई बार चाकू से हमला किया. हमले के बाद सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. उन्हें चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
हमले के बाद करीना ने किया था ये पोस्ट
सैफ पर हमले के बाद, करीना ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इसे ‘हमारे परिवार के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण दिन’ करार दिया था. उन्होंने लिखा था, ‘…हम अब भी हमारे साथ हुई उस घटना को समझने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे कठिन समय में मैं मीडिया और ‘पपराज़ी’ (चर्चित हस्तियों की तस्वीर लेने का प्रयास करने वाले स्वतंत्र फोटोग्राफर) से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि वे अनावश्यक कवरेज करने से बचें.’
ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ के कार्यक्रम में नजर आए सैफ
सैफ ने हमले के बाद पिछले सप्ताह ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ के एक कार्यक्रम में पहली बार सार्वजनिक रूप से शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘दर्शकों के सामने आकर बहुत अच्छा लग रहा है.’ इस कार्यक्रम में घोषणा की गई कि सैफ जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘ज्वेल थीफ – द हिस्ट बिगेन’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह ‘पाताल लोक’ सीजन 2 के अभिनेता जयदीप अहलावत के साथ नजर आएंगे.