Kareena Kapoor Movie: ‘तलवार’ और ‘राज़ी’ जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं मेघना गुलजार की अगली फिल्म ‘दायरा’ में अभिनेत्री करीना कपूर खान और अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है. ‘दायरा’ एक क्राइम-ड्रामा थ्रिलर फिल्म है.
मेघना के साथ काम करना एक सपना सच होने जैसा: करीना
करीना कपूर ने एक बयान में कहा, ”हिंदी सिनेमा में 25 शानदार वर्षों का जश्न मनाते हुए मैं अपनी अगली फिल्म ‘दायरा’ की घोषणा करते हुए उत्साहित हूं. निर्देशक के रूप में मेघना गुलजार के साथ काम करना एक सपना सच होने जैसा है. मैं लंबे समय से उनके कार्यों की प्रशंसक रही हूं. पृथ्वीराज जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ सहयोग करना भी मेरे लिए खास है. फिल्म की विचारोत्तेजक और साहसी कहानी मुझे बेहद पसंद आई.”
मेघना की जंगली पिक्चर्स के साथ तीसरी फिल्म
बता दें कि यह मेघना गुलजार और जंगली पिक्चर्स के बीच ‘तलवार’ और ‘राज़ी’ के बाद तीसरी साझेदारी है. फिल्म के सह-लेखक यश केसवानी और सीमा अग्रवाल हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा, ”जब मुझे यह पटकथा सुनाई गई, तभी मुझे लगा कि यह फिल्म मुझे जरूर करनी चाहिए.”
मेघना गुलजार ने कही ये बात
मेघना गुलजार ने कहा, ‘सह-लेखक सीमा और यश के साथ, ब्लैक एंड व्हाइट के भीतर के ग्रे को उजागर करना चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दोनों था. जंगली पिक्चर्स के साथ सहयोग करना हमेशा रचनात्मक रूप से संतुष्टिदायक होता है.’
जंगली पिक्चर्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमृता पांडे ने मेघना की संवेदनशीलता, कलात्मकता और मनोरंजन व विषयवस्तु के संतुलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्म की पटकथा वर्तमान समय की जटिलताओं को गहराई से उकेरती है. फिल्म फिलहाल पूर्व-निर्देशन (प्री-प्रोडक्शन) चरण में है.