Tuesday, April 15, 2025
HomeInterestsताजा खबरDaayra: मेघना गुलजार की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर नजर...

Daayra: मेघना गुलजार की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर नजर आएगी करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी

Daayra Movie: मेघना गुलजार की नई क्राइम-ड्रामा थ्रिलर फिल्म ‘दायरा’ में करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स कर रहा है।

Kareena Kapoor Movie: ‘तलवार’ और ‘राज़ी’ जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं मेघना गुलजार की अगली फिल्म ‘दायरा’ में अभिनेत्री करीना कपूर खान और अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है. ‘दायरा’ एक क्राइम-ड्रामा थ्रिलर फिल्म है.

मेघना के साथ काम करना एक सपना सच होने जैसा: करीना

करीना कपूर ने एक बयान में कहा, ”हिंदी सिनेमा में 25 शानदार वर्षों का जश्न मनाते हुए मैं अपनी अगली फिल्म ‘दायरा’ की घोषणा करते हुए उत्साहित हूं. निर्देशक के रूप में मेघना गुलजार के साथ काम करना एक सपना सच होने जैसा है. मैं लंबे समय से उनके कार्यों की प्रशंसक रही हूं. पृथ्वीराज जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ सहयोग करना भी मेरे लिए खास है. फिल्म की विचारोत्तेजक और साहसी कहानी मुझे बेहद पसंद आई.”

मेघना की जंगली पिक्चर्स के साथ तीसरी फिल्म

बता दें कि यह मेघना गुलजार और जंगली पिक्चर्स के बीच ‘तलवार’ और ‘राज़ी’ के बाद तीसरी साझेदारी है. फिल्म के सह-लेखक यश केसवानी और सीमा अग्रवाल हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा, ”जब मुझे यह पटकथा सुनाई गई, तभी मुझे लगा कि यह फिल्म मुझे जरूर करनी चाहिए.”

मेघना गुलजार ने कही ये बात

मेघना गुलजार ने कहा, ‘सह-लेखक सीमा और यश के साथ, ब्लैक एंड व्हाइट के भीतर के ग्रे को उजागर करना चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दोनों था. जंगली पिक्चर्स के साथ सहयोग करना हमेशा रचनात्मक रूप से संतुष्टिदायक होता है.’

जंगली पिक्चर्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमृता पांडे ने मेघना की संवेदनशीलता, कलात्मकता और मनोरंजन व विषयवस्तु के संतुलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्म की पटकथा वर्तमान समय की जटिलताओं को गहराई से उकेरती है. फिल्म फिलहाल पूर्व-निर्देशन (प्री-प्रोडक्शन) चरण में है.

इसे भी पढ़ें: PM Modi on Waqf Bill:’…तो मुस्लिम नौजवानों को पंचर नहीं बनाने पड़ते’, वक्फ बिल के बहाने कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, अंबेडकर के अपमान का भी लगाया आरोप

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments