Friday, May 23, 2025
HomePush NotificationRajasthan Acb Trap: घूसखोरी पर एसीबी की नकेल, PWD विभाग के इंजीनियर...

Rajasthan Acb Trap: घूसखोरी पर एसीबी की नकेल, PWD विभाग के इंजीनियर को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Rajasthan News: राजस्थान के करौली में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता भवानी सिंह मीणा को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि अपनी फर्म के बकाया भुगतान के एवज में अभियंता कमीशन के रूप में रिश्वत मांग रहा था।

Karauli Acb Trap: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने करौली में लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक अधिशाषी अभियंता को शुक्रवार को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. अधिकारियों ने बताया कि अधिशासी अभियंता भवानी सिंह मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बकाया भुगतान की एवज में मांगी रिश्वत

ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने शिकायत थी कि उसकी फर्म द्वारा कराये गये काम के बकाया भुगतान के लिए बतौर कमीशन 3 लाख रुपये रिश्वत राशि की मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है.

3 लाख रुपए लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन किया. शुक्रवार को आरोपी ने शिकायतकर्ता को गंगापुर सिटी में अपने आवास पर बुलाया और उससे 3 लाख रुपए लिए. यह राशि उसके कब्जे से बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में आगे जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Jaipur SMS अस्पताल में बड़ी लापरवाही! गर्भवती को चढ़ा दिया गलत खून, महिला और पेट में पल रहे बच्चे की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular