नई दिल्ली, कपूर परिवार ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राजकपूर की 100वीं जयंती पर होने जा रहे फिल्म फेस्टिवल के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान रीमा जैन, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, सैफ अली खान, आदार जैन, अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा सहित कपूर परिवार के सदस्य मौजूद रहे. इस खास मुलाकात से जुड़ी तस्वीरें सभी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं.
अभिनेत्री करीना कपूर ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी से मुलाकात से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की है. एक तस्वीर में सैफ अली खान और करीना कपूर पीएम मोदी के साथ खड़ें है.
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान करीना कपूर ने अपने दोनों बेटों के लिए पीएम मोदी का ऑटोग्राफ भी लिया.
इस दौरान नीतू कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर और कपूर परिवार के अन्य सदस्य भी पीएम के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए.
एक तस्वीर में सैफ अली खान और रणबीर कपूर भी पीएम मोदी से बात करते नजर आ रहे हैं.
कपूर परिवार ने पीएम मोदी को राजकपूर की 100वीं जयंती पर होने जा रहे फिल्म फेस्टिवल के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान पीएम मोदी से खूब बातचीत भी की.
तस्वीर में एक्टर सैफ अली खान पीएम मोदी से बात करते नजर आ रहे हैं.
करीना कपूर ने पीएम मोदी का दिया धन्यवाद
करीना कपूर ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हम अपने दादा राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत को याद करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आमंत्रित किए जाने पर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहे हैं. ‘इस विशेष दोपहर के लिए आपका धन्यवाद श्री मोदी जी. इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाने में आपकी गर्मजोशी, आपका विशेष ध्यान देना और सहयोग करना हमारे लिए बहुत मायने रखता है.’
अपनी पोस्ट में करीना ने यह भी कहा, ‘जैसा कि हम दादाजी की कलात्मकता, दृष्टि और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के 100 शानदार वर्षों का जश्न मना रहे हैं, हम उनकी विरासत के कालातीत प्रभाव का सम्मान करते हैं जो हमें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।’
34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में होगा समारोह
बता दें कि पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा इस मौके पर 13 से 15 दिसंबर तक 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित होने वाला यह समारोह राज कपूर की फिल्मोग्राफी को समर्पित अब तक का सबसे व्यापक पुनरावलोकन होगा।