National Herald Case: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने रविवार को सरकार पर कांग्रेस को पंगु बनाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और नेशनल हेराल्ड मामले में अचल संपत्तियों को कब्जे में लेने संबंधी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के नोटिस की कवायद को लोकतंत्र पर हमला करार दिया.
भाजपा विपक्ष को खत्म करना चाहती है: कपिल सिब्बल
सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”हम कहने को तो लोकतंत्र की जननी हैं, लेकिन हकीकत में आप तानाशाही के जनक हैं. वे (भाजपा) हिंदू-मुस्लिम एजेंडे पर अपनी राजनीति करना चाहते हैं और विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं.”
ED ने अपने नोटिस में क्या कहा है ?
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक दिन पहले कहा था कि उसने 661 करोड़ रुपये की उन अचल संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया है, जिसे उसने कांग्रेस नियंत्रित नेशनल हेराल्ड अखबार और ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के तहत कुर्क किया था. नोटिस में मुख्य रूप से ईडी ने कब्जे में लिए जाने वाले परिसर को खाली करने के लिए कहा है.
आप कांग्रेस पार्टी को पंगु बनाना चाहते हैं: कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल ने कहा, ‘कब्जे के नोटिस का उद्देश्य समाचार पत्र की उन संपत्तियों को अपने कब्जे में लेना है, जिसमें कांग्रेस के कार्यालय हैं, ताकि पार्टी को पंगु बनाया जा सके.’ वरिष्ठ अधिवक्ता और निर्दलीय राज्यसभा सदस्य सिब्बल ने कहा, ‘अपराध क्या है? आपने 13 साल तक इंतजार क्यों किया? क्यों? क्योंकि आप संपत्ति हड़पना चाहते हैं. आप कांग्रेस पार्टी को पंगु बनाना चाहते हैं, सभी संपत्तियों पर कब्जा करना चाहते हैं ताकि वे काम न कर सकें। ’’
#WATCH | Delhi | On ED carrying out possession proceedings against Associated Journals Limited (AJL), Senior advocate and Rajya Sabha MP Kapil Sibal says, "The original complaint was filed by Subramanian Swamy in 2012. We are now in 2025, 13 years have passed and suddenly, this… pic.twitter.com/5M0GwNe0wS
— ANI (@ANI) April 13, 2025