Friday, November 28, 2025
HomePush NotificationKapil Sharma के कैफे पर फायरिंग मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच को...

Kapil Sharma के कैफे पर फायरिंग मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी, गोल्डी ढिल्लों गैंग से जुड़े बदमाश बंधु मान सिंह को दबोचा

Kapil Sharma Cafe Firing Case: दिल्ली क्राइम ब्रांच को कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट पर फायरिंग मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के करीबी सहयोगी बंधु मान सिंह को गिरफ्तार किया है, जो वारदात के बाद भारत आ गया था.

Kapil Sharma Cafe Firing Case: दिल्ली पुलिस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट पर गोलीबारी मामले में बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फायरिंग की साजिश रचने के मामले में गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के करीबी सहयोगी बंधु मान सिंह को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग के तुरंत बाद यह बदमाश कार्रवाई से बचने के लिए भारत आ गया था.

चीनी पिस्तौल और कारतूस बरामद

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह गिरफ्तारी विशिष्ट गोपनीय सूचना के आधार पर की गई है. उन्होंने कहा, ‘उसके पास से कारतूस सहित एक चीनी पिस्तौल बरामद की गई है. साजिश में उसकी भूमिका और विदेशी गुर्गों के साथ उसके संबंधों की जांच की जा रही है.’ अन्य षड्यंत्रकारियों की पहचान करने तथा भारत और विदेशों में गिरोह की गतिविधियों का पता लगाने के लिए भी जांच जारी है.

बंधु मान सिंह से की जा रही पूछताछ

अधिकारी ने बताया कि आरोपी बंधु मान सिंह की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. उससे कनाडा से मिल रही फंडिंग और इंटरनेशनल गैंग से जुड़े नेटवर्क और साजिश से जुड़ी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. माना जा रहा है कि इस गैंग के कई सदस्य कनाडा और भारत दोनों जगह एक्टिव हैं, जो विदेशों में व्यापारियों और हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों को निशाना बनाकर वसूली करने का काम करते हैं.

कपिल शर्मा के कैफे पर 2 बार हुई थी फायरिंग

जांचकर्ताओं के अनुसार बंधु मान सिंह, गोल्डी ढिल्लों से जुड़े कई लोगों के साथ मिलकर लोकप्रिय कलाकार को डराने-धमकाने के लिए उसके रेस्टोरेंट को निशाना बनाने की व्यापक साजिश का हिस्सा था. बता दें कि कपिल शर्मा का कैप्स कैफे कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सरे में हैं. इस कैफे पर जुलाई और अगस्त में फायरिंग हुई थी. घटना के बाद गोल्डी ढिल्लों का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी.

ये भी पढ़ें: Ashes 2025: ब्रिसबेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, पैट कमिंस की वापसी का इंतजार हुआ लंबा, जानें किस-किस खिलाड़ी को मिला मौका ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular