नई दिल्ली, सिने अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ को प्रमाण पत्र जारी कर दिया है. इससे कुछ हफ्ते पहले ही उन्हें अपनी इस फिल्म की रिलीज स्थगित करनी पड़ी थी. रनौत ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हमें अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए प्रमाण पत्र मिल गया है. हम जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे, आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद.”
6 सितंबर को फिल्म होनी थी रिलीज
यह फिल्म 6 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से मंजूरी प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण यह रिलीज़ नहीं हो सकी. सेंसर बोर्ड का प्रमाण पत्र भारत में फिल्मों के सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्ण है.रनौत ने ‘इमरजेंसी’ की पटकथा लिखी है. साथ में वह इसकी निर्देशक और सह-निर्माता भी हैं, फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं.
प्रमाण पत्र नहीं देने से CBFC के साथ हुआ था विवाद
बता दें कि फिल्म को रिलीज के लिए प्रमाण पत्र न दिए जाने को लेकर सीबीएफसी के साथ विवाद हुआ था. यह तब विवादों में घिर गई थी जब शिरोमणि अकाली दल समेत सिख संगठनों ने इस पर समुदाय को गलत तरीके से पेश करने और गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाया था.
रनौत ने सेंसर बोर्ड पर रिलीज में देरी करने के लिए प्रमाणन में विलंब करने का आरोप लगाया था. वहीं पिछले महीने CBFC ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया था कि रनौत ने फिल्म में उस सामग्री को हटाने पर सहमति जताई है जिनका सुझाव बोर्ड ने दिया है.