Monday, November 3, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketKane Williamson ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-'अलविदा कहने का...

Kane Williamson ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-‘अलविदा कहने का यह टीम और मेरे लिए सही समय’, टेस्ट फॉर्मेट को लेकर कही ये बात

Kane Williamson Retires from T20Is: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह ऐलान वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से ठीक पहले रविवार को किया।

Kane Williamson Retire from T20 Cricket: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले रविवार को यह ऐलान किया. न्यूजीलैंड के लिए 93 टी-20 मैच खेलने वाले विलियमसन को हाल ही में 2026 के सत्र के लिए IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स का रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया था. संन्यास लेने की घोषणा करने के कारण इस बल्लेबाज को बुधवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला के लिए 14 सदस्यीय टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया.

विलियमसन का करियर

विलियमसन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2575 रन बनाए लेकिन वह एक भी शतक नहीं लगा पाए. वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की तैयारी के सिलसिले में आगामी वनडे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे. विलियमसन ने न्यूजीलैंड की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं. उनका औसत 33 है और उन्होंने 18 अर्धशतक लगाए हैं. इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 95 रन है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 19,000 से अधिक रन बनाने वाले इस क्रिकेटर ने 2011 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और 75 मैच में टीम का नेतृत्व किया, जिसमें 2016 और 2022 में दो टी20 विश्व कप सेमीफाइनल और 2021 में फाइनल में कप्तानी करना शामिल है.

रिटायरमेंट के ऐलान पर विलियमसन ने कही ये बात

विलियमसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) से कहा, ‘यह (टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना) कुछ ऐसा है जिसका हिस्सा बनना मुझे शुरू से ही पसंद था. मैं इन यादों और अनुभवों के लिए बहुत आभारी हूं. उन्होंने कहा, इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का यह टीम और मेरे लिए सही समय है. इससे टीम को आगे बढ़ाने और टी20 विश्व कप के लिए टीम तैयार करने में मदद मिलेगी.’

‘वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर फोकस’

न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले विलियमसन ने कहा कि टेस्ट और वनडे को लेकर उनकी राय स्पष्ट है और उनका ध्यान अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 3 टेस्ट मैच की श्रृंखला पर है जिसका पहला मैच 2 दिसंबर से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. उन्होंने कहा,’मुझे इस टीम की बहुत परवाह है. न्यूजीलैंड की तरफ से खेलना बहुत मायने रखता है जिसमें आप अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं. मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट का आभारी हूं जिसने हमेशा मेरा पूरा समर्थन किया.’

ये भी पढ़ें: IND vs AUS T20: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज, दोनों टीमों में देखने को मिल सकते ये बड़े बदलाव, पढ़ें मैच से जुड़ी डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular