Kailash Vijayvargiya Statement: अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक ऐसा बयान दिया है. जिसने नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया महिला खिलाड़ियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर अजीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बाहर निकलते समय या घूमने जाने से पहले प्रशासन को इसकी जानकारी देनी चाहिए. क्योंकि भारत में क्रिकेटरों का बहुत बड़ा क्रेज है.’ अब उनके इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है.
कैलाश विजयवर्गीय ने बयान में क्या कहा ?
कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी बात को साबित करने के लिए एक फुटबॉल खिलाड़ी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,- मैंने खुद इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ियों के कपड़े फटते हुए देखे हैं. फुटबॉल खिलाड़ियों का तो इतना क्रेज होता है कि कई लड़कियों को मैंने उन्हें चूमते हुए भी देखा हैं. खिलाड़ियों को अपनी लोकप्रियता का अंदाजा होना चाहिए. यह घटना हम सबके लिए और खिलाड़ियों के लिए सबक है.
विपक्ष ने बयान को बताया गैर जिम्मेदाराना
विपक्ष ने कैलाश विजयवर्गी के इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया है. कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा है कि ‘यह घटना ‘अतिथि देवो भव’ वाले देश में मेहमानों की सुरक्षा में राज्य की विफलता दिखाती है. मंत्री जी पीड़ितों को दोष दे रहे हैं.’
बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने आई 2 आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक कैफे जा रही थीं. जब वह खजराना रोड पर थी इस दौरान एक बाइक सवार शख्स उनके पास आया और छेड़छाड़ करने लगा. फिर मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया.




