Monday, October 27, 2025
HomeMP- CG'मैंने खिलाड़ियों के कपड़े फटते, फैंस को उन्हें चूमते हुए देखा है...

‘मैंने खिलाड़ियों के कपड़े फटते, फैंस को उन्हें चूमते हुए देखा है ‘, इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ पर कैलाश विजयवर्गीय के बयान से बवाल

Kailash Vijayvargiya Statement: मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों के साथ हुई छेड़छाड़ पर दिए बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बाहर जाते समय प्रशासन को सूचना देनी चाहिए, क्योंकि भारत में क्रिकेटरों का जबरदस्त क्रेज है।

Kailash Vijayvargiya Statement: अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक ऐसा बयान दिया है. जिसने नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया महिला खिलाड़ियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर अजीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बाहर निकलते समय या घूमने जाने से पहले प्रशासन को इसकी जानकारी देनी चाहिए. क्योंकि भारत में क्रिकेटरों का बहुत बड़ा क्रेज है.’ अब उनके इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है.

कैलाश विजयवर्गीय ने बयान में क्या कहा ?

कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी बात को साबित करने के लिए एक फुटबॉल खिलाड़ी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,- मैंने खुद इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ियों के कपड़े फटते हुए देखे हैं. फुटबॉल खिलाड़ियों का तो इतना क्रेज होता है कि कई लड़कियों को मैंने उन्हें चूमते हुए भी देखा हैं. खिलाड़ियों को अपनी लोकप्रियता का अंदाजा होना चाहिए. यह घटना हम सबके लिए और खिलाड़ियों के लिए सबक है.

विपक्ष ने बयान को बताया गैर जिम्मेदाराना

विपक्ष ने कैलाश विजयवर्गी के इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया है. कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा है कि ‘यह घटना ‘अतिथि देवो भव’ वाले देश में मेहमानों की सुरक्षा में राज्य की विफलता दिखाती है. मंत्री जी पीड़ितों को दोष दे रहे हैं.’

बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने आई 2 आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक कैफे जा रही थीं. जब वह खजराना रोड पर थी इस दौरान एक बाइक सवार शख्स उनके पास आया और छेड़छाड़ करने लगा. फिर मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा हुआ विकराल, देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां रहेगा सबसे ज्यादा असर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular