Wednesday, March 26, 2025
HomeNational NewsJustice Yashwant Varma: जस्टिस यशवंत वर्मा से न्यायिक कार्य लिया गया वापस,...

Justice Yashwant Varma: जस्टिस यशवंत वर्मा से न्यायिक कार्य लिया गया वापस, दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया सर्कुलर

Justice Varma: दिल्ली हाईकोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा से न्यायिक कार्य वापस ले लिया है। उनके आवास से कथित तौर पर भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद यह निर्णय लिया गया। हाईकोर्ट के सर्कुलर में कहा गया कि अगले आदेश तक वे कोई न्यायिक कार्य नहीं देखेंगे।

Justice Varma: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को घोषणा की कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास से कथित तौर पर बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने के मद्देनजर उनसे अगला आदेश जारी किए जाने तक न्यायिक कार्य तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है. हाईकोर्ट द्वारा जारी एक नोट में यह घोषणा की गई. हाईकोर्ट की वेबसाइट पर वाद सूची से जुड़े एक अन्य नोट में कहा गया कि खंडपीठ-तृतीय का ‘कोर्ट मास्टर’ सूचीबद्ध मामलों में तारीखें देगा, जिसका प्रभार न्यायमूर्ति वर्मा के पास था.

अदालत की वेबसाइट पर दी गई जानकारी

रजिस्ट्रार (वाद सूची) के नाम से अदालत की वेबसाइट पर जारी नोट में कहा गया, ”हाल की घटनाओं के मद्देनजर माननीय न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से न्यायिक कार्य अगला आदेश जारी किए जाने तक तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है.”

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार देर रात एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास पर कथित रूप से भारी मात्रा में नकदी पाए जाने के मामले की पूरी आंतरिक जांच रिपोर्ट घटना से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो के साथ अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी.

दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट में आधिकारिक संचार से संबंधित सामग्री भी शामिल थी जिसके अनुसार भारतीय मुद्रा की 4 से 5 अधजली गड्डियां पाई गईं.

जज यशवंत वर्मा ने आरोपों को किया खारिज

वहीं न्यायमूर्ति वर्मा ने नकदी मिलने संबंधी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके या उनके परिवार के किसी सदस्य ने उनके आवास के ‘स्टोर रूम’ में कभी कोई नकदी नहीं रखी.

इस खबर को भी पढ़ें: Ground Zero Release Date: फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की रिलीज डेट आई सामने, नए अवतार में सिनेमाघरों में धूम मचाएंगे इमरान हाशमी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments