Thursday, January 8, 2026
HomeBiharPatna High Court : जस्टिस संगम कुमार साहू बने पटना हाईकोर्ट के...

Patna High Court : जस्टिस संगम कुमार साहू बने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिलाई शपथ

न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू ने बुधवार को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। केंद्र सरकार ने एक जनवरी को उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी।

Patna High Court : पटना। न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू ने बुधवार को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। अधिकारियों ने बताया कि राजभवन में आयोजित समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई। समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

केंद्र सरकार ने एक जनवरी को न्यायमूर्ति साहू को पटना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने संबंधी अधिसूचना जारी की थी। न्यायमूर्ति साहू ने ओडिशा के स्टुअर्ट साइंस कॉलेज और कटक लॉ कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की तथा वर्ष 1989 में ओडिशा राज्य बार काउंसिल, कटक में अधिवक्ता के रूप में नामांकन कराया। उन्होंने जिला अदालतों, उच्च न्यायालय, उपभोक्ता मंचों और केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) में वकालत की। उन्हें दो जुलाई 2014 को ओडिशा उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति साहू की नियुक्ति से पूर्व पटना उच्च न्यायालय में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति सुधीर सिंह जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular