Wednesday, December 18, 2024
HomeऑटोमोबाइलJune Auto Sales 2024: जून में 5 प्रतिशत कम बिकी Royal Enfield,इतनी...

June Auto Sales 2024: जून में 5 प्रतिशत कम बिकी Royal Enfield,इतनी इकाई हुई सेल

नई दिल्ली, मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी रॉयल एनफील्ड की जून में कुल बिक्री 5 प्रतिशत घटकर 73,141 इकाई रह गई, जबकि 1 साल पहले इसी महीने में यह 77,109 इकाई थी.

रॉयल एनफील्ड ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने 2 प्रतिशत घटकर 66,117 इकाई रही, जो जून 2023 में 67,495 इकाई थी.इसमें कहा गया, जून 2023 में 9,614 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने निर्यात 27 प्रतिशत घटकर 7,024 इकाई रह गया.

रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी. गोविंदराजन ने कहा,”हम अपनी दीर्घकालिक योजनाओं पर अडिग हैं और इस दिशा में काफी प्रगति कर रहे हैं.यह साल रॉयल एनफील्ड के लिए रोमांचक रहेगा, क्योंकि कई नई पेशकशों की योजना है जो हमारे उत्पाद खंड को काफी मजबूत करेंगी.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments