Josh Hazlewood returns to RCB: आरसीबी के लिए अच्छी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले रविवार को अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से जुड़ गए. RCB को प्लेऑफ से पहले लीग चरण में मंगलवार को यहां अपना आखिरी मुकाबला खेलना है. हेजलवुड की वापसी से टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत होगा.
भारत और पाकिस्तान के सैन्य संघर्ष के कारण IPL के एक सप्ताह तक निलंबित होने के बाद हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. वह इस दौरान वह कंधे की मामूली चोट से भी जूझ रहे थे. जिससे अब पूरी तरह से उबर चुके हैं.
वापसी पर हेजलवुड ने कही ये बात
हेजलवुड ने RCB की ओर से जारी वीडियो में कहा, ‘यह निश्चित रूप से शानदार है कि मैं वापस आ गया हूं. घर पर कुछ सप्ताह बिताना अच्छा रहा. मैंने ब्रिस्बेन में गेंदबाजी का काफी अभ्यास किया. उन्होंने कहा, ‘सब कुछ अच्छा है. उम्मीद है कि फिर से गेंदबाजी शुरू कर पाउंगा. कल अभ्यास सत्र के दौरान मैदान पर उतरने का इंतजार है.’
हेजलवुड इस IPL सत्र में टीम के सबसे सफल गेंदबाज
यह 34 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज ब्रिस्बेन में अभ्यास कर रहा था जो अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की तैयारी का हिस्सा है. उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम द्वारा निगरानी में रखा गया था. आरसीबी ने भी हेजलवुड की प्रगति पर नजर रखा हुआ था. वह इस सत्र में 10 मैचों में 18 विकेट के साथ टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं.
RCB पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. सनराइजर्स हैदराबाद से पिछले मैच में 42 रन से मिली हार के बाद टीम को शीर्ष 2 में जगह बनाने के लिए अन्य मैचों के परिणामों के साथ मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी.
इसे भी पढ़ें: Ikkis Release Date: अगस्त्य नंदा की मूवी ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट का ऐलान, अक्षय कुमार की भांजी करेंगी धमाकेदार डेब्यू