Thursday, September 19, 2024
Homeताजा खबरUS : Joe Biden का बड़ा बयान,बोले 'कमला हैरिस हो सकती हैं...

US : Joe Biden का बड़ा बयान,बोले ‘कमला हैरिस हो सकती हैं अमेरिका की राष्ट्रपति’,ट्रंप को लेकर भी कही बड़ी बात

लास वेगास, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी में कड़वाहट कम करने का आह्वान किया.हालांकि, उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि ”ऐसा करने का यह मतलब नहीं है कि हम सच बोलना बंद कर दें.”

लास वेगास में NAACP सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाइडन ने कहा कि देश में राजनीतिक हिंसा से निपटने का मतलब हर तरह के खूनखराबे पर लगाम लगाना, पुलिस की क्रूरता का बेहतर मुकाबला करना और ट्रंप पर बीते सप्ताहांत हुए हमले में इस्तेमाल एआर-स्टाइल राइफल जैसे हथियारों पर प्रतिबंध लगाना होना चाहिए.

”राजनीतिक बयानबाजी में कड़वाहट कम करनी चाहिए”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा,”देश में एक महत्वपूर्ण चर्चा का समय आ गया है.हमारा राजनीतिक परिदृश्य बहुत गरमा गया है. और 4 साल के नारों के बीच उन्होंने कहा,”सिर्फ इसलिए कि हमें अपनी राजनीतिक बयानबाजी में कड़वाहट कम करनी चाहिए, क्योंकि यह हिंसा से संबंधित है, इसका मतलब यह नहीं है कि हमें सच बोलना बंद कर देना चाहिए.”

ट्रंप के कार्यकाल को अश्वेत अमेरिकियों के बताया ‘नर्क’

सम्मेलन में राष्ट्रपति अश्वेत मतदाताओं के लिए अपने प्रशासन के समर्थन को प्रदर्शित करते नजर आए, जो डेमोक्रेटिक पार्टी का बड़ा वोट बैंक होने के साथ ही उनके दृढ़ समर्थक भी माने जाते हैं.उन्होंने राष्ट्रपति के पद पर ट्रंप के कार्यकाल को अश्वेत अमेरिकियों के लिए ‘नर्क’ करार दिया.बाइडन ने कोरोना वायरस महामारी के कुप्रबंधन, लॉकडाउन के दौरान बढ़ी बेरोजगारी और अश्वेत इतिहास को मिटाने के कथित प्रयासों को लेकर भी पूर्ववर्ती ट्रंप प्रशासन पर निशाना साधा.

”कमला हैरिस राष्ट्रपति बनने के योग्य”

बाइडन ने ट्रंप के “ब्लैक जॉब्स” का संदर्भ देने का उपहास किया और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का जिक्र करते हुए कहा,”मुझे यह वाक्यांश पसंद है.मुझे पता है कि “ब्लैक जॉब”से उनका मतलब क्या है.उनका मतलब अमेरिका की उपराष्ट्रपति से है.वह राष्ट्रपति बनने के भी योग्य हैं.”बाइडन ने देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी जिक्र किया.उन्होंने केतनजी ब्राउन जैक्सन का भी नाम लिया,जो अमेरिका के उच्चतम न्यायालय में नियुक्त होने वाली पहली अश्वेत ए‍वं महिला न्यायाधीश हैं.

बाइडेन की राष्ट्रपति पद पर उम्मीदवारी पर उठ रहे सवाल

बाइडन पिछले महीने ट्रंप के साथ बहस में खराब प्रदर्शन के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति पद की उनकी उम्मीदवारी पर उठते सवालों के बीच एनएएसीपी सम्मेलन में पहुंचे.राष्ट्रपति के खराब प्रदर्शन ने उम्र, सेहत और ट्रंप को हराने की उनकी क्षमता को लेकर पार्टी नेताओं और मतदाताओं की चिंता बढ़ा दी है.हालांकि, बाइडन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की मांग खारिज कर दी है. उन्होंने दावा किया है कि वह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए सबसे योग्य व्यक्ति हैं और ट्रंप को एक बार फिर हरा सकते हैं.

चिकित्सा ऋण का निपटारा करने का वादा भी दोहराया

वहीं, रिपब्लिकन नेता मिलवाउकी में जारी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान ट्रंप के साथ पहले से कहीं अधिक एकजुटता प्रदर्शित करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.बाइडन ने वादा किया कि दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में वह मतदान अधिकारों के विस्तार को संसदीय मंजूरी दिलाने का प्रयास करेंगे.वह राष्ट्रपति के तौर पर अपने अब तक के कार्यकाल में ऐसा करने में असमर्थ रहे हैं.उन्होंने चिकित्सा ऋण का निपटारा करने का वादा भी दोहराया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments