अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस ले रहे हैं. जो बाइडने ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी.उन्होंने अपनी जगह डेमोक्रेटिक पार्टी से भारतीय मूल की और अमेरिका की मौजूदा उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया है. डोनाल्ड ट्रंप के साथ जून में हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद से उन पर लगातार उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव बन रहा था.
जो बाइडेन ने लिखी ये बात
राष्ट्रपति पद के चुनावों से अपना नाम वापस लेने का ऐलान करते हुए बाइडेन ने कहा मेरा मानना है कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं पीछे हट जाऊं और अपने शेष कार्यकाल में केवल राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर ध्यान केंद्रित करूं.’
बीते कुछ समय से उनकी सेहत का हवाला देते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी में ही इस बात की मांग बढ़ गई थी की जो बाइडेन चुनाव न लड़ें. हालांकि, कई मौकों पर उन्होंने खुद कहा कि नवंबर 2024 में होने वाले चुनाव में वो हिस्सा लेंगे.
कमला हैरिस का समर्थन
बाइडेन ने आगे कहा कि 2020 में चुनाव के दौरान मेरा पहला फैसला यही था कि वो मेरी उप-राष्ट्रपति बनें. और ये मैंने सबसे बेहतरीन फैसला लिया है. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर जो बाइडन ने कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया. उन्होंने कहा अब मिलकर डोनाल्ड ट्रंप को हराने का समय आ गया है.