Saturday, January 10, 2026
HomePush NotificationJJM Scam: पूर्व मंत्री महेश जोशी को बड़ा झटका, राज्यपाल ने ED...

JJM Scam: पूर्व मंत्री महेश जोशी को बड़ा झटका, राज्यपाल ने ED को दी अभियोजन की स्वीकृति

JJM (जल जीवन मिशन) घोटाले में पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने उनके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत अभियोजन की मंजूरी दे दी है. ईडी पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है. अभियोजन स्वीकृति के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई तेज होगी.

JJM Scam: जेजेएम घोटाले में गहलोत सरकार के शासन काल में मंत्री रहे महेश जोशी पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत उनके खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दे दी है. यह स्वीकृति प्रथम दृष्टया अपराध प्रमाणित होने पर दी गई है. यह पूरा मामला जल जीवन मिशन में कथित घोटाले से जुड़ा है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जोशी की हो चुकी गिरफ्तारी

मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को तहत महेश जोशी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. अब अभियोजन की स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है. ईडी का कहना है कि जिस अवधि में कथित अनियमितताएं हुईं, उस समय महेश जोशी जलदाय मंत्री थे और इस मामले में उनकी भूमिका संदेह के घेरे में है.

कानून कार्रवाई अब तेजी से आगे बढ़ेगी

अभियोजन की स्वीकृति मिलने बाद अब जांच एजेंसियां सीधे ट्रायल की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकती हैं और कोर्ट में चार्जशीट के आधार पर नियमित सुनवाई शुरू हो सकती है. दोष सिद्ध होने की स्थिति में PMLA की धारा 4 के तहत 7 साल तक की सजा, जबकि विशेष परिस्थितियों में 10 साल तक की सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें: Indian Army Jobs 2026: इंडियन आर्मी में अफसर बनने का मौका, लाखों में मिलेगी सैलरी, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular