Wild elephants havoc in Jharkhand: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में जंगली हाथी के 2 हमलों में एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. चाईबासा मंडल के वन अधिकारी आदित्य नारायण ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कई लोगों पर हमले करने वाला हाथी मंगलवार देर रात नोआमुंडी और हटगामारिया पुलिस थाना क्षेत्रों में घुस गया और 6 लोगों को मार डाला. हाथी के हमले में 4 लोग घायल भी हुए हैं.
एक दिन पहले 7 लोगों की ले ली थी जान
नारायण ने बताया कि एक दिन पहले हाथी ने एक ही परिवार के 3 सदस्यों समेत 7 लोगों की जान ले ली थी. गोईलकेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोल्हान वन क्षेत्र में हाथी ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों को मार डाला था.
हाथी के आतंक के कारण कई ट्रेनें रद्द
अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के विशेषज्ञों समेत वन अधिकारियों के दलों को हाथी को वापस जंगल में ले जाने के काम में लगाया गया है. इस बीच, हाथियों की आवाजाही के कारण इलाके में कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में 6 जोड़ी रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं.




