Thursday, January 8, 2026
HomeNational NewsJharkhand में जंगली हाथी का आतंक, कई ट्रेनें कैंसिल, हमलों में एक...

Jharkhand में जंगली हाथी का आतंक, कई ट्रेनें कैंसिल, हमलों में एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 6 की मौत

Wild elephants havoc in Jharkhand: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में जंगली हाथी का आतंक. अलग-अलग हमलों में एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हैं। हाथी नोआमुंडी, हटगामारिया और गोईलकेरा क्षेत्रों में सक्रिय है। हालात को देखते हुए इलाके में दहशत है और कई ट्रेनों के रूट भी रद्द किए गए हैं।

Wild elephants havoc in Jharkhand: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में जंगली हाथी के 2 हमलों में एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. चाईबासा मंडल के वन अधिकारी आदित्य नारायण ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कई लोगों पर हमले करने वाला हाथी मंगलवार देर रात नोआमुंडी और हटगामारिया पुलिस थाना क्षेत्रों में घुस गया और 6 लोगों को मार डाला. हाथी के हमले में 4 लोग घायल भी हुए हैं.

एक दिन पहले 7 लोगों की ले ली थी जान

नारायण ने बताया कि एक दिन पहले हाथी ने एक ही परिवार के 3 सदस्यों समेत 7 लोगों की जान ले ली थी. गोईलकेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोल्हान वन क्षेत्र में हाथी ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों को मार डाला था.

हाथी के आतंक के कारण कई ट्रेनें रद्द

अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के विशेषज्ञों समेत वन अधिकारियों के दलों को हाथी को वापस जंगल में ले जाने के काम में लगाया गया है. इस बीच, हाथियों की आवाजाही के कारण इलाके में कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में 6 जोड़ी रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: ICC ने BCB को दिया करारा झटका, मैच वेन्यू बदलने की मांग की खारिज,भारत में ही खेलने होंगे मैच, ये चेतावनी भी दी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular