Sunday, September 7, 2025
HomeNational NewsJharkhand के पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़,...

Jharkhand के पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, मारा गया नक्सली कमांडर अमित हांसदा, 10 लाख रुपए का इनाम था घोषित

Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों और नक्सलियों की मुठभेड़ में भाकपा (माओवादी) का जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अप्टन मारा गया। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ गोइलकेरा थानाक्षेत्र के बुर्जुवा पहाड़ी पर हुई और इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया. नक्सली पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने बताया मुठभेड़ सुबह गोइलकेरा थानाक्षेत्र के बुर्जुवा पहाड़ी पर शुरू हुई. कोल्हान के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा, ‘सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच एक मुठभेड़ हुई। बाद में तलाशी अभियान के दौरान एक शव बरामद किया गया है.’

नक्सली पर 10 लाख का इनाम था घोषित

पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) एवं झारखंड पुलिस के प्रवक्ता माइकल राज एस ने बताया, ‘मारे गए नक्सली की पहचान अमित हांसदा उर्फ ​​अप्टन के रूप में हुई है, जो भाकपा (माओवादी) का स्वयंभू जोनल कमांडर था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था. इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है.

नक्सली अमित हांसदा का शव बरामद किया

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चाईबासा के पुलिस अधीक्षक को गोइलकेरा थानाक्षेत्र के रेलापारल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की टीम ने सुबह तलाशी अभियान चलाया और सुबह करीब 6 बजे मुठभेड़ शुरू हुई. सुरक्षा बलों के भारी पड़ने पर नक्सली घने जंगलों में भाग गए. उन्होंने बताया कि बाद में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान नक्सली अमित हांसदा का शव बरामद किया गया, साथ ही वहां एक आग्नेयास्त्र भी मिला.

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ झूठ फैला रहे ट्रंप के सलाहकार को एलन मस्क ने दिखाया आईना तो भड़क गए नवारो, कह डाली ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular