Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया. नक्सली पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने बताया मुठभेड़ सुबह गोइलकेरा थानाक्षेत्र के बुर्जुवा पहाड़ी पर शुरू हुई. कोल्हान के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा, ‘सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच एक मुठभेड़ हुई। बाद में तलाशी अभियान के दौरान एक शव बरामद किया गया है.’
नक्सली पर 10 लाख का इनाम था घोषित
पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) एवं झारखंड पुलिस के प्रवक्ता माइकल राज एस ने बताया, ‘मारे गए नक्सली की पहचान अमित हांसदा उर्फ अप्टन के रूप में हुई है, जो भाकपा (माओवादी) का स्वयंभू जोनल कमांडर था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था. इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है.
नक्सली अमित हांसदा का शव बरामद किया
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चाईबासा के पुलिस अधीक्षक को गोइलकेरा थानाक्षेत्र के रेलापारल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की टीम ने सुबह तलाशी अभियान चलाया और सुबह करीब 6 बजे मुठभेड़ शुरू हुई. सुरक्षा बलों के भारी पड़ने पर नक्सली घने जंगलों में भाग गए. उन्होंने बताया कि बाद में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान नक्सली अमित हांसदा का शव बरामद किया गया, साथ ही वहां एक आग्नेयास्त्र भी मिला.
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ झूठ फैला रहे ट्रंप के सलाहकार को एलन मस्क ने दिखाया आईना तो भड़क गए नवारो, कह डाली ये बात