गिरिहीड, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए गुरुवार को कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे को 20 बार लॉन्च करने का प्रयास कर चुकी हैं और झारखंड में 21वें प्रयास के तहत उनका “राहुल विमान” दुर्घटनाग्रस्त होने वाला है. झारखंड के गिरिडीह में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने प्राचीन मंदिरों की जमीन हड़प ली और कड़े विरोध के बावजूद इसे रोकने के लिए कानून में संशोधन किया जाएगा.
सोनिया जी को अपने बेटे को लॉन्च करने का शौक है : अमित शाह
उन्होंने कहा, “सोनिया जी को अपने बेटे को लॉन्च करने का शौक है. सोनिया जी 20 बार राहुल विमान को लॉन्च करने का प्रयास कर चुकी हैं, लेकिन वह विफल रही हैं. यह 20 बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है. यह देवघर एयरपोर्ट पर 21वीं बार दुर्घटनाग्रस्त होने वाला है.”
वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन के लिए विधेयक पारित होकर रहेगा :शाह
शाह ने दावा किया कि वक्फ बोर्ड कृषि भूमियां हड़प रहा है. उन्होंने कहा, ”इस वक्फ बोर्ड को जमीन हड़पने की आदत है. कर्नाटक में उन्होंने पूरे गांवों की संपत्ति, 500 साल पुराने मंदिरों को हड़प लिया है. उन्होंने कृषि भूमि हड़प ली. मुझे बताएं कि वक्फ बोर्ड में बदलाव की जरूरत है या नहीं. हेमंत-बाबू और राहुल गांधी इसका विरोध करते हैं, उन्हें इसका विरोध करने दीजिए. भाजपा वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन के लिए संसद में विधेयक पारित करेगी और इसे कोई नहीं रोक सकता.”
घुसपैठियों को अपने ‘वोट बैंक’ में बदल दिया है : अमित शाह
शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने घुसपैठियों को अपने ‘वोट बैंक’ में बदल दिया है. उन्होंने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने पर घुसपैठ पर अंकुश की घोषणा की. उन्होंने कहा, ”हम झारखंड से नक्सलवाद और घुसपैठ का सफाया कर देंगे. प्रत्येक घुसपैठिए” को वापस भेजने का वादा किया.
भाजपा झारखंड में सरकार बनाने वाली है: अमित शाह
अमित शाह ने दावा किया, ” झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को पहले चरण में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. नतीजे आ गए हैं- भाजपा झारखंड में सरकार बनाने वाली है. झारखंड देश को कोयले से बिजली देता है, लेकिन राज्य की जनता गरीबी में जी रही है. अगर भाजपा झारखंड में सत्ता में आई तो वह इसे 5 साल में देश का सबसे समृद्ध राज्य बना देगी.
लूटा गया एक-एक पैसा राजकोष में वापस डाला जाएगा: शाह
अमित शाह ने कहा, ”अगर भाजपा झारखंड में सत्ता में आई तो झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के नेताओं के भ्रष्टाचार की जांच के लिए SIT गठित की जाएगी और उन्हें जेल में डाला जाएगा. झामुमो-कांग्रेस नेताओं द्वारा लूटा गया एक-एक पैसा राजकोष में वापस डाला जाएगा. झारखंड में खनिज आधारित उद्योग लगाए जाएंगे और किसी को काम के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.