जमशेदपुर, भारतीय नौसेना के जवानों ने झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल बांध से 2 सीट वाले विमान का मलबा बाहर निकाल लिया है.इसके लिए नौसेना का काफी मशक्कत करनी पड़ी. 6 दिन का समय लगा लापता विमान को ढूंढने में.
गुब्बारे की मदद से निकाला मलबा
एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय नौसेना की टीम ने रविवार को ‘सेसना-152’ विमान का पता लगाने के बाद सोमवार को सुबह करीब 10 बजे चांडिल बांध में खोज अभियान शुरू किया.नौसेना कर्मियों ने सोमवार रात को बांध में 15-18 मीटर गहराई से गुब्बारे की मदद से विमान का मलबा निकाला.
जमशेदपुर से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था विमान
बता दें कि यह विमान जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे से 20 अगस्त को उड़ान भरने के बाद विमान लापता हो गया था.राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम ने गुरुवार को पायलट कैप्टन जीत सतरू और प्रशिक्षु पायलट शुभ्रोदीप दत्ता के शव बरामद किए थे.यह विमान निजी विमानन कंपनी ‘अलकेमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड’का था.