Friday, November 15, 2024
Homeताजा खबरJEE Advanced Result 2024 : जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी,वेद लाहोटी ने...

JEE Advanced Result 2024 : जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी,वेद लाहोटी ने हासिल किया पहला स्थान, देखें टॉप 10 उम्मीदवारों के नाम

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड के नतीजे रविवार सुबह घोषित कर दिए गए.जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.IIT दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक लाकर IIT एंट्रेंस एग्जाम में टॉप किया है. वहीं IIT बॉम्बे जोन से परीक्षा देने वाली द्विजा धर्मेशकुमार पटेल महिला उम्मीदवारों में टॉपर हैं उनके 360 में से 332 अंक हैं. IIT दिल्ली जोन के ही आदित्य 346 अंक लाकर जेईई एडवांस्ड के सेकेंड टॉपर बने हैं.IIT मद्रास ने जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ-साथ इसकी फाइनल आंसर-की भी जारी की है.

IIT संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल 48,248 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिनमें 7,964 छात्राएं हैं.इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले IIT मद्रास के अनुसार, आईआईटी बंबई जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल को 360 में 322 अंक मिले और वह छात्राओं में शीर्ष स्थान पर रहीं. देशभर में वह सातवें स्थान पर रहीं.

टॉप 10 उम्मीदवारों के नाम

शीर्ष 10 उम्मीदवारों में आदित्य (आईआईटी दिल्ली क्षेत्र), भोगलपल्ली संदेश (आईआईटी मद्रास क्षेत्र), रिदम केडिया (आईआईटी रूड़की क्षेत्र), पुट्टी कुशल कुमार (आईआईटी मद्रास), राजदीप मिश्रा (आईआईटी बंबई जोन), कोदुरी तेजेश्वर (आईआईटी मद्रास ज़ोन), ध्रुवी हेमंत दोशी (आईआईटी बंबई जोन) और अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (आईआईटी मद्रास जोन) शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments