Bihar Election 2025 : पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें शीला मंडल, विजेंद्र प्रसाद यादव, लेशी सिंह, जयंत राज और मोहम्मद जमा खान जैसे कई मंत्रियों के नाम शामिल हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए जनता दल (यूनाइटेड) की दूसरी सूची जारी।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 16, 2025
सभी प्रत्याशियों को ढेरों बधाई व शुभकामनाएं।#Bihar #JDU #JanataDalUnited#BiharElections pic.twitter.com/c6XUriMFqV
पार्टी ने नबीनगर से चेतन आनंद और नवाद से विभा देवी को भी मैदान में उतारा है। दोनों पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से जुड़े थे। इसके अलावा, जद(यू) ने रूपौली सीट से कलाधर मंडल को उम्मीदवार बनाया है। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी जद(यू) ने आगामी चुनावों के लिए अब सभी 101 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को होंगे। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
पहली लिस्ट में JDU ने जारी की थी 57 उम्मीदवारों की लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बाद जेडीयू ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू ने 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जिसमें अपने छह मंत्रियों और 18 विधायकों को दोबारा से टिकट दिया है। जेडीयू ने अपने दो मौजूदा विधायक के टिकट काटे हैं।
बीजेपी के बाद जेडीयू के उम्मीदवारों की सूची में किसी मुस्लिम का नाम शामिल नहीं है। बीजेपी की 71 उम्मीदवारों की सूची में कोई भी मुस्लिम नाम नहीं है तो जेडीयू ने भी किसी मुस्लिम पर भरोसा नहीं जताया। हालांकि, अभी जेडीयू के 44 उम्मीदवारों के नाम घोषित होने हैं।जेडीयू ने भले ही पहली लिस्ट में किसी मुस्लिम को टिकट न दिया हो, लेकिन चार बाहुबली नेताओं पर जरूर भरोसा जताया है। इस तरह से सवाल उठता है कि क्या बीजेपी की तरह जेडीयू का भरोसा मुस्लिम समुदाय से उठ गया है?