Wednesday, October 15, 2025
HomeBiharJDU Candidate List for Bihar: जेडीयू ने 57 नामों की जारी की...

JDU Candidate List for Bihar: जेडीयू ने 57 नामों की जारी की पहली लिस्ट, 18 मौजूदा विधायकों को दोबारा मौका, चिराग पासवान के दावे वाली इन 5 सीटों पर भी उतारे उम्मीदवार

JDU Candidate List for Bihar: बिहार चुनाव 2025 से पहले जेडीयू ने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इनमें 18 मौजूदा विधायकों को दोबारा मौका मिला है। पार्टी ने चिराग पासवान के दावे वाली 5 सीटों पर भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

JDU Candidate List for Bihar: बिहार में NDA में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच जेडीयू ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट पर अंतिम मुहर नीतीश कुमार ने लगाई है. बता दें कि JDU को गठबंधन में 101 सीटें मिली हैं. इस सूची के माध्यम से पार्टी ने बाहुबली नेताओं को तवज्जो देने के साथ ही सामाजिक संतुलन साधने की कोशिश की है. खास बात ये है कि JDU ने चिराग पासवान के दावे वाली 5 सीटों पर भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं.

इन बाहुबलियों को मिला टिकट

सूची में 3 प्रभावशाली और विवादित छवि वाले नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि 10 अनुसूचित जाति (SC) प्रत्याशियों को टिकट देकर पार्टी ने सामाजिक समीकरण पर ध्यान केंद्रित किया है. पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक, मोकामा से अनंत सिंह, एकमा से धुमल सिंह और कुचाएकोट से अमरेंद्र पांडे को उम्मीदवार बनाया गया है. ये तीनों अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली माने जाते हैं. उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह ने मंगलवार को ही नामांकन दाखिल कर लिया था.

18 मौजूदा विधायकों को दोबारा मौका

सरायरंजन सीट से मौजूदा मंत्री विजय कुमार चौधरी के बेटे के चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन पार्टी ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए एक बार फिर विजय चौधरी पर भरोसा जताया है. इसी तरह, 2020 के विधानसभा चुनाव में महज 12 वोटों से जीत दर्ज करने वाले कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को भी पार्टी ने हिलसा सीट से दोबारा प्रत्याशी बनाया है. सूची में 18 मौजूदा विधायकों को दोबारा मौका दिया गया है, जबकि 2 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. जद(यू) ने चिराग पासवान के दावे वाली 5 सीटों-सोनबरसा, अलौली, राजगीर, एकमा और मोरवा भी अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं.

महेश्वर हजारी को कल्याणपुर से बनाया प्रत्याशी

मंत्री महेश्वर हजारी का टिकट कटने की अटकलों को पार्टी ने खारिज करते हुए उन्हें फिर से कल्याणपुर से प्रत्याशी बनाया है. उल्लेखनीय है कि हजारी के बेटे ने इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर समस्तीपुर (सुरक्षित) सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार शांभवी चौधरी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, मंत्री रत्नेश सादा को सोनबरसा से दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने मौजूदा मंत्रियों पर भरोसा कायम रखा है. जद(यू) के वरिष्ठ नेता और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था.

गौरतलब है कि JDU इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 2020 में उसने 115 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और 43 सीटों पर जीत हासिल की थी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बार सीटों की संख्या से ज्यादा ध्यान उन सीटों पर केंद्रित किया है, जहां जीत की संभावना अधिक मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहली और रोहित की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़, देखें Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular