Wednesday, November 5, 2025
HomeBiharBihar के पूर्णिया में JDU नेता के बड़े भाई, भाभी और भतीजी...

Bihar के पूर्णिया में JDU नेता के बड़े भाई, भाभी और भतीजी की संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी

Bihar के पूर्णिया में जेडीयू नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी माला देवी और बेटी तनु प्रिया घर में मृत पाए गए। तीनों के शव केहट थाना क्षेत्र की यूरोपियन कॉलोनी स्थित उनके आवास से बरामद हुए।

Bihar के पूर्णिया जिले में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के एक नेता के बड़े भाई, भाभी और भतीजी घर में मृत पाए गए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शव मंगलवार रात केहट थाना क्षेत्र के यूरोपियन कॉलोनी में स्थित उनके आवास से बरामद किए गए.

पूर्णिया सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) ज्योति शंकर ने बताया कि मृतकों की पहचान नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी माला देवी और बेटी तनु प्रिया के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक नवीन कुशवाहा जद (यू) के स्थानीय नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई थे.

फॉरेंसिक टीम मौके से जुटा रही साक्ष्य

SDPO ने कहा, ‘घर में 3 शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके. फॉरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं और मामले की जांच जारी है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों के मुताबिक नवीन कुशवाहा इलाके में काफी लोकप्रिय थे और उन्होंने लोकसभा व विधानसभा चुनाव भी लड़ा था.

पप्पू यादव समेत कई नेता पहुंचे

घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, जेडीयू की मंत्री लेशी सिंह, पूर्णिया सदर से कांग्रेस के प्रत्याशी जितेंद्र यादव अस्पताल पहुंचे. इनके अलावा पूर्णिया मेयर, उपमेयर ये लोग भी पहुंचे. इस घटना को संदिग्ध माना जा रहा है. जिसको लेकर पप्पू यादव ने सवाल उठाए हैं.

ये भी पढ़ें: Mirzapur Accident: यूपी के मिर्जापुर में बड़ा हादसा, रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आए श्रद्धालु, 4 की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular