Sunday, November 2, 2025
HomeBiharAnant Singh Arrested: दुलार चंद यादव मर्डर केस में बड़ा एक्शन, JDU...

Anant Singh Arrested: दुलार चंद यादव मर्डर केस में बड़ा एक्शन, JDU के प्रत्याशी अनंत सिंह गिरफ्तार, 2 अन्य को भी पकड़ा

Anant Singh Arrested: दुलार चंद यादव मर्डर केस में मोकामा से JDU उम्मीदवार और पूर्व विधायक अनंत सिंह को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। अनंत सिंह को बाढ़ स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया, जो पटना से करीब 200 किलोमीटर दूर है।

Anant Singh Arrested: बिहार के पूर्व विधायक और मोकामा सीट से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार अनंत सिंह को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. यह गिरफ्तारी जन सुराज के समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में हुई है. अनंत कुमार नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के टिकट पर मोकामा सीट से फिर से चुनावी मैदान में उतरे हैं. अनंत सिंह को राज्य की राजधानी से लगभग 200 किलोमीटर दूर बाढ़ स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने 2 अन्य को भी किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो अन्य व्यक्तियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया है जो घटना के समय मौजूद थे. तीनों को जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. दुलारचंद यादव की गुरुवार को पटना के मोकामा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार करते समय मौत हो गई.
घटना भदौर और घोसवारी थानों के पास मोकामा इलाके में हुई थी.

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय शर्मा ने पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम के साथ देर रात संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पुलिस ने दुलार चंद यादव की हत्या के सिलसिले में 3 लोगों – अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को गिरफ्तार किया है.

कठोर और कुंद वस्तु से चोट पहुंचने से मौत: SSP

एसएसपी ने बताया कि यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, किसी कठोर और कुंद वस्तु से हृदय और फेफड़ों को चोट पहुंचने के कारण हृदय गति रुकने से यादव की मौत हो गई. इसलिए, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह हत्या का मामला है. उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि घटना के समय तीनों मौजूद थे.

एसएसपी ने कहा, ‘यादव की हत्या के मामले में पुलिस की जांच के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है. घटना की जांच के लिए पुलिस ने कुल 4 प्राथमिकी दर्ज की हैं, जिनमें से एक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित है. उन्होंने बताया कि अनंत सिंह का नाम एक प्राथमिकी में शामिल है.

मोकामा में चुनाव प्रचार में हिंसा पर चुनाव आयोग का एक्शन

इस बीच, निर्वाचन आयोग ने बिहार के मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान हुई हिंसा पर कड़ा रुख अपनाते हुए शनिवार को पटना के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के तबादले और तीन अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश दिया. बता दें कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरण में मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular