JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा के अपने परिवार के साथ सोमवार को 4 दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचने से आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के वडलुरु गांव में उत्साह का माहौल है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस की पत्नी उषा भारतीय मूल की हैं और वडलुरु उनका पैतृक गांव है.
अमेरिका उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की 4 दिवसीय भारत यात्रा
अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस, भारतीय मूल की अपनी पत्नी उषा चिलुकुरी और अपने 3 बच्चों – बेटे इवान, विवेक और बेटी मीराबेल के साथ भारत की 4 दिवसीय निजी यात्रा पर दिल्ली पहुंचे. उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिका के शुल्क को लेकर वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ रहा है.
उषा वेंस के पैतृक गांव वडलुरु के लोगों में उत्साह का माहौल
वडलुरु के पीवी रामनैया ने कहा, ”हम सभी को पता चला कि उषा आज दिल्ली आई हैं. हम वडलुरु के निवासियों की ओर से उत्सुकता से उम्मीद करते हैं कि वह अपनी पैतृक विरासतों को देखने और मंदिरों के दर्शन करने के लिए इस गांव में आएंगी. हम सभी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.” हालांकि, उषा के यात्रा कार्यक्रम में वडलुरु का नाम शामिल नहीं है.
‘हमें नहीं पता था कि उषा का दौरा इतना आकस्मिक होगा’
गांव के पूर्व सरपंच पी श्रीनिवास राजू ने कहा, ”हमें नहीं पता था कि उषा का दौरा इतना आकस्मिक होगा. उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिन से खुफिया और राजस्व विभाग के अधिकारी उषा के परिवार और पूर्वजों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए वडलुरु का दौरा करते रहे. उन्होंने कहा कि अगर हमें उषा के इस दौरे के बारे में एक पखवाड़े या एक महीने पहले पता होता, तो हमारे गांव के बुजुर्ग हैदराबाद या चेन्नई जैसे किसी शहर में जहां वह आने वाली हैं वहीं उनसे मिलने के लिए निकल पड़ते. इसी प्रकार, उषा वेंस की 90 वर्षीय रिश्तेदार सी. संथम्मा ने कहा कि वह अपनी एक रिश्तेदार को इतनी ऊंचाई पर पहुंचते देख बहुत खुश हैं.
इसे भी पढ़ें: PM Modi Saudi Arabia visit: पीएम मोदी सऊदी अरब की 2 दिवसीय यात्रा पर रवाना, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से करेंगे मुलाकात