Jaya Bachchan: सपा सांसद जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक शख्स को धक्का मारती नजर आ रही हैं. वो कह रही हैं क्या कर रहे हैं आप। वॉट इज दिस? दरअसल, एक दिन पहले सोमवार को कांग्रेस, सपा समेत तमाम विपक्ष के नेता कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एकत्रित हुए थे. इस दौरान राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी वहां पहुंचीं, तभी एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. इस पर जया बच्चन भड़क गई, उन्होंने उस शख्स को जोर से धक्का देकर नाराजगी जताई. वहां मौजूद लोग भी देखते रह गए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की कई प्रतिक्रियाएं सामने आई है.
यूजर्स ने जया बच्चन को बताया घमंडी
एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘जया बच्चन हमेशा गुस्से में रहती हैं. एक ने लिखा ‘इतना घटिया कोई कैसे हो सकता है. जया जी का जो घमंड है वो ऊपरवाला ऐसे तोड़ेगा वो रो भी नहीं पाएगी. दूसरे यूजर ने लिखा है कि जया बच्चन फेम और पब्लिसिटी डिजर्व नहीं करती हैं. इसी तरह एक ने लिखा कि जया बच्चन कभी मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस हुआ करती थीं. लेकिन अब उनका व्यवहार देखकर मुझे बहुत आश्चर्य होता है.
जया बच्चन में पहले भी सामने आ चुके ऐसे वीडियो
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जया बच्चन इस भड़कीं हो, उनके इस तरह के वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं. रानी मुखर्जी और काजोल के अंकल रोनो मुखर्जी के निधन के बाद उनकी प्रेयर मीट में भी ऐसा ही कुछ हुआ था. जया बच्चन उनकी शोक सभा में पहुंची थीं. पैपराजी ने उन्हें देखते ही फोटो लेने के लिए उन्हें घेर लिया. जिस पर भी वो भड़क गई थीं. इसके अलावा भी कई मौकों पर वह पैप्स को डांट चुकी हैं.