Thursday, December 26, 2024
Homeखेल-हेल्थIND Vs AUS: पर्थ टेस्ट में जीत के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह...

IND Vs AUS: पर्थ टेस्ट में जीत के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान, विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात

पर्थ, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि इस स्टार बल्लेबाज को टीम के जितने समर्थन की जरूरत है, टीम को उनके समर्थन की उससे अधिक जरूरत है. बता दें कि कोहली के 30वें टेस्ट शतक ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की ऐतिहासिक 295 रन की जीत में बड़ी भूमिका निभाई जबकि पहली पारी में टीम सिर्फ 150 रन पर ढेर हो गई थी.

विराट को हमारी जरूरत नहीं, हमें उसकी जरूरत :बुमराह

बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”बेशक, मैं पहले ही कह चुका हूं कि विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं, हमें उसकी जरूरत है. वह अनुभवी खिलाड़ी है. यह उसका चौथा या पांचवां दौरा (ऑस्ट्रेलिया का) है. इसलिए वह अपने क्रिकेट को किसी से भी अधिक जानता है.”

बुमराह ने की विराट कोहली की तारीफ

उन्होंने कहा, ‘वह अच्छी लय में था. वह मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार था. कभी-कभी अपने करियर में आप मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हैं. वह हमेशा मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करता रहा है. इसलिए हर मैच में ऐसा करना हमेशा मुश्किल होता है. लेकिन वह बहुत अच्छी फॉर्म में और बहुत अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहा था. और बेशक पहली पारी में वह अच्छी गेंद पर आउट हुआ. लेकिन वह अच्छी लय में था और दूसरी पारी में उसने इसका फायदा उठाया.”

दूसरे टेस्ट में नए सिरे से शुरुआत करनी होगी: बुमराह

बुमराह कप्तान के तौर पर अपनी पहली टेस्ट जीत से खुश हैं लेकिन कहा कि भारत को 6 दिसंबर से एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नए सिरे से शुरुआत करनी होगी. उन्होंने कहा, ‘विशेष जीत, कप्तान के तौर पर पहली जीत. हम दबाव में थे और हमने अपना जज्बा दिखाया. हम इस मैच से आत्मविश्वास ले सकते हैं लेकिन हमें दूसरे टेस्ट में नए सिरे से शुरुआत करनी होगी. हमें एडीलेड में इस सीख के साथ उतरना होगा.’

‘कम स्कोर पर आउट होने के बावजूद ड्रेसिंग रूम में नहीं थी घबराहट’

बुमराह ने यह भी कहा ‘कि पहली पारी में कम स्कोर पर आउट होने के बावजूद ड्रेसिंग रूम में कोई घबराहट नहीं थी. उन्होंने कहा, जब हम 150 रन पर आउट हो गए तो भी ड्रेसिंग रूम में कोई भी निराश नहीं था. यह सबसे बड़ी सकारात्मक बात थी, वह रवैया.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments