Saturday, January 4, 2025
Homeखेल-हेल्थIND Vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले...

IND Vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

जसप्रीत बुमराह ने ICC की गेंदबाजी रैंकिंग में 907 रेटिंग अंक के साथ नया रिकॉर्ड बनाया, जिससे उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के 904 अंकों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा। बुमराह अब 17वें स्थान पर इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड के साथ संयुक्त हैं, यह उपलब्धि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में 9 विकेट लेकर हासिल की।

दुबई, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बुधवार को जारी की गई रैंकिंग में गेंदबाजी में 907 रेटिंग अंक का आंकड़ा छूकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. बता दें कि इससे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 904 से ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स ICC रैंकिंग में हासिल नहीं कर पाया था.

रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ रचा नया कीर्तिमान

बुमराह ने हाल ही में संन्यास लेने वाले स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2016 में 904 अंकों की अपनी सर्वोच्च रेटिंग हासिल की थी. बुमराह ने हाल में अश्विन की बराबरी की थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर वह नया भारतीय रिकार्ड बनाने में सफल रहे.

बुमराह 907 रेटिंग अंकों के साथ सर्वकालिक सूची में इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड के साथ संयुक्त 17वें स्थान पर हैं. इस तेज गेंदबाज ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 9 विकेट हासिल किए थे जिससे उन्होंने गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की. भारत हालांकि इस मैच में हार गया था.

पेट कमिंस पहुंचे तीसरे स्थान पर

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने MCG में अपने 6 विकेटों के दम पर 15 रेटिंग अंक हासिल किए जिससे वह एक पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए. कमिंस ने चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 184 रन की जीत के दौरान 2 पारियों में 90 महत्वपूर्ण रन बनाने के बाद टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में भी तीसरा स्थान हासिल किया.

यशस्वी जायसवाल पहुंचे चौथे नंबर पर

बॉक्सिंग डे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की पहली पारी में 82 रन की पारी ने उन्हें 854 रेटिंग अंकों के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंचा दिया, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी के पहले टेस्ट शतक ने उन्हें टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 20 स्थान ऊपर 53वें नंबर पर पहुंचा दिया.

इस खबर को भी पढ़ें: UPI Rules: क्या आप भी करते हैं UPI इस्तेमाल ? तो जान लें यूपीआई का ये नियम जो 1 जनवरी से बदल गया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments