Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियन्स के लिए आईपीएल का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है. टीम 4 में से तीन मुकाबले हार चुकी है. इस बीच मुंबई के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होने वाले मैच से पहले MI के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ गए हैं. हालांकि अभी यह तय नहीं हैं कि RCB के खिलाफ होने वाले मैच में वह प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं.
𝑹𝑬𝑨𝑫𝒀 𝑻𝑶 𝑹𝑶𝑨𝑹 🦁#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL pic.twitter.com/oXSPWg8MVa
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पोस्ट कर बुमराह की टीम से जुड़ने की जानकारी दी. मुंबई ने रविवार को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, ‘‘कभी शावक रहा अब शेर, शेर फिर से जंगल का राजा बनने के लिए वापस आ गया है.’’
सिडनी टेस्ट में हुई पीठ में समस्या
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, बुमराह बेंगलुरू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में BCCI के मेडिकल स्टाफ से मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को मुंबई इंडियंस से जुड़ गए. बुमराह जनवरी की शुरुआत से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं जब उन्हें सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान पीठ से संबंधित समस्या हुई थी. अंततः उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला और उसके बाद चैंपियन्स ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा.
इसे भी पढ़ें: Ram Navami: पश्चिम बंगाल में रामनवमी का जश्न शुरू, कोलकाता में 60 से अधिक रैलियां, ड्रोन और CCTV कैमरों से निगरानी