Monday, April 7, 2025
HomeInterestsIPL-CricketMI Vs RCB, IPL 2025: RCB से होने वाले मैच से पहले...

MI Vs RCB, IPL 2025: RCB से होने वाले मैच से पहले मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर, टीम से जुड़े जसप्रीत बुमराह, जानें क्या आरसीबी के खिलाफ करेंगे गेंदबाजी?

Jasprit Bumrah Return: मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह RCB से होने वाले मुकाबले से पहले MI से जुड़ गए हैं। टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बुमराह की वापसी की पुष्टि की है. बता दें कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे.

Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियन्स के लिए आईपीएल का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है. टीम 4 में से तीन मुकाबले हार चुकी है. इस बीच मुंबई के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होने वाले मैच से पहले MI के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ गए हैं. हालांकि अभी यह तय नहीं हैं कि RCB के खिलाफ होने वाले मैच में वह प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं.

मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान

मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पोस्ट कर बुमराह की टीम से जुड़ने की जानकारी दी. मुंबई ने रविवार को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, ‘‘कभी शावक रहा अब शेर, शेर फिर से जंगल का राजा बनने के लिए वापस आ गया है.’’

सिडनी टेस्ट में हुई पीठ में समस्या

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, बुमराह बेंगलुरू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में BCCI के मेडिकल स्टाफ से मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को मुंबई इंडियंस से जुड़ गए. बुमराह जनवरी की शुरुआत से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं जब उन्हें सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान पीठ से संबंधित समस्या हुई थी. अंततः उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला और उसके बाद चैंपियन्स ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा.

इसे भी पढ़ें: Ram Navami: पश्चिम बंगाल में रामनवमी का जश्न शुरू, कोलकाता में 60 से अधिक रैलियां, ड्रोन और CCTV कैमरों से निगरानी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments