Sunday, July 27, 2025
HomePush NotificationIND vs ENG : जसप्रीत बुमराह कब होते हैं ज्यादा खतरनाक गेंदबाज?...

IND vs ENG : जसप्रीत बुमराह कब होते हैं ज्यादा खतरनाक गेंदबाज? इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट ने खोला बड़ा राज

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को प्रभावी गेंदबाजी के लिए दूसरे छोर से सहयोग मिलना जरूरी है। उन्होंने चौथे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजी संयोजन की आलोचना करते हुए कहा कि अंशुल कंबोज टेस्ट स्तर पर खरे नहीं उतर सके। तेज गेंदबाजों ने 82 ओवर में सिर्फ 3 विकेट लिए, जबकि स्पिनरों ने 52 ओवर में 4 विकेट चटकाए।

IND vs ENG : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) का मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दूसरे छोर से मदद मिलने पर अधिक सफल रहते हैं। पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड से 186 रन पीछे है। बुमराह को अभी तक इस मैच में सफलता हासिल करने के लिए जूझना पड़ा है।

जियोहॉटस्टार के विशेषज्ञ ट्रॉट ने कहा, बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की और उनके इकोनॉमी रेट से भी इसका पता चलता है। बस किस्मत ने उनका थोड़ा साथ नहीं दिया। असल में मुद्दा दोनों छोर से दबाव बनाने का है। उन्होंने कहा, बुमराह को जब दूसरे छोर से सहयोग मिलता है तो वह काफी सफल रहते हैं और आज (शुक्रवार) ऐसा नहीं था। जब आप गेंदबाजी इकाई के रूप में थोड़ा कमजोर होते हैं तो दोनों छोर से दबाव बनाना महत्वपूर्ण हो जाता है।

ट्रॉट ने कहा, अंशुल कंबोज टेस्ट क्रिकेट की जरूरतों पर खरे नहीं उतर पाए। एक क्षेत्र जिसमें भारत सुधार कर सकता था, वह है उनका गेंदबाजी संयोजन। तेज़ गेंदबाज़ों ने लगभग 82 ओवर किए और केवल तीन विकेट लिए, जबकि स्पिन गेंदबाज़ों ने सिर्फ़ 52 ओवर में चार विकेट लिए। यह एक ऐसी चीज़ है जिसकी उन्हें फिर से समीक्षा करनी होगी।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular