टोक्यो, जापान के दक्षिणी तट पर गुरुवार को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई.एजेंसी ने बताया कि इसका केंद्र जापान के दक्षिणी मुख्य द्वीप क्यूशू के पूर्वी तट पर लगभग 30 किलोमीटर (18.6 मील) की गहराई में था.
सुनामी को लेकर चेतावनी जारी
सुनामी संबंधी चेतावनी भी जारी की गई है, जिसमें क्यूशू के दक्षिणी तट और निकटवर्ती शिकोकू द्वीप पर एक मीटर (3.3 फुट) तक की लहरें उठने की आशंका व्यक्त की गई है.क्यूशू और शिकोकू के परमाणु संयंत्रों के संचालकों ने कहा कि वे इस संबंध में जांच कर रहे हैं कि कहीं उन्हें (संयंत्रों को) कोई नुकसान तो नहीं हुआ है.
भूकंप के चलते एयरपोर्ट पर टूटी खिड़कियां
जापान के एनएचके टेलीविजन ने कहा कि भूकंप के केंद्र के निकट मियाजाकी एयरपोर्ट पर खिड़कियों के टूटने की खबरें हैं.जापान के उत्तर-मध्य क्षेत्र नोटो में एक जनवरी को आए भूकंप में 240 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.