Tuesday, December 9, 2025
HomePush NotificationJapan Earthquake: जापान में 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद आई सुनामी,70...

Japan Earthquake: जापान में 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद आई सुनामी,70 CM तक उठी समुद्र की लहरें, 33 लोग घायल, 800 घरों की बिजली गुल

Japan Earthquake: उत्तरी जापान में देर रात 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे प्रशांत तटीय क्षेत्रों में 70 सेमी तक ऊंची सुनामी की लहरें उठीं और 33 लोग घायल हो गए। भूकंप का केंद्र आओमोरी प्रांत के तट से करीब 80 किमी दूर था।

Japan Earthquake: उत्तरी जापान में सोमवार देर रात 7.5 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके कारण 33 लोग घायल हो गए और प्रशांत तटवर्ती इलाकों में सुनामी आ गई. प्राधिकारियों ने भूकंप बाद के झटके आने और अत्यंत शक्तिशाली भूकंप के बढ़ते खतरे की चेतावनी दी है.

जापान सरकार देर शाम आए भूकंप और सुनामी से हुए नुकसान का अब भी आकलन कर रही है. जापान के मुख्य होन्शू द्वीप के सबसे उत्तरी प्रांत आओमोरी के तट से लगभग 80 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में रात लगभग 11 बजकर 15 मिनट पर भूकंप आया था. आओमोरी प्रांत के हाचिनोहे शहर में एक दुकान के मालिक नोबुओ यामादा ने सार्वजनिक प्रसारक NHK से कहा, ‘मैंने कभी इतना भीषण भूकंप नहीं देखा.

भूकंप के बाद आई सुनामी

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि आओमोरी के दक्षिण में इवाते प्रांत के कुजी बंदरगाह में 70 सेंटीमीटर (दो फुट, चार इंच) तक की सुनामी मापी गई तथा क्षेत्र के अन्य तटीय इलाकों में 50 सेंटीमीटर तक की सुनामी आई. अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक गंभीर रूप से घायल है.

NHK की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतर लोग वस्तुएं गिरने के कारण घायल हुए. इसके अलावा, हाचिनोहे के एक होटल में कई लोग घायल हुए और तोहोकू में एक व्यक्ति उसकी कार के गड्ढे में गिर जाने से मामूली रूप से घायल हो गया.

7.5 तीव्रता का आया भूकंप

मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 7.5 बताई, जो पहले जताए अनुमान 7.6 से कम है. उसने कुछ इलाकों में 3 मीटर (10 फुट) तक की सुनामी की लहरें उठने की ‘चेतावनी’ जारी की थी जिसका स्तर बाद में कम कर इसे ‘परामर्श’ कर दिया गया.

भूकंप हाचिनोहे से लगभग 80 किलोमीटर (50 मील) उत्तर-पूर्व में तथा समुद्र की सतह से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) नीचे आया. एनएचके ने बताया कि मंगलवार सुबह छह बजकर 20 मिनट पर अधिकारियों ने उत्तरी जापान में प्रशांत तटरेखा के लिए सुनामी संबंधी सभी परामर्श हटा लिए.

800 घरों की बिजली गुल

मुख्य कैबिनेट सचिव मिनोरू किहारा ने निवासियों से एडवाइजरी हटाए जाने तक ऊंचे स्थानों पर जाने या आश्रय लेने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि लगभग 800 घरों में बिजली गुल है और क्षेत्र के कुछ हिस्सों में शिंकानसेन बुलेट ट्रेन और कुछ स्थानीय लाइन निलंबित कर दी गई हैं. किहारा ने बताया कि क्षेत्र के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में सुरक्षा जांच की जा रही है लेकिन चिंता करने वाली कोई बात सामने नहीं आई है.

जापान के पीएम ने कही ये बात

जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने पत्रकारों को बताया कि सरकार ने नुकसान की सीमा का तत्काल आकलन करने के लिए एक आपातकालीन कार्यबल का गठन किया है. उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए लोगों की जान बचाना सबसे जरूरी है और हर संभव प्रयास कर रहे हैं.’

आज भी 5.1 तीव्रता के भूकंप की सूचना

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने मंगलवार तड़के होन्चो से लगभग 122 किलोमीटर (76 मील) दक्षिण में 35 किलोमीटर की गहराई पर 5.1 तीव्रता का एक और भूकंप आने की सूचना दी। इस संबंध में कोई अन्य विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं है।

ये भी पढ़ें: Plane Crash: MP के सिवनी में ट्रेनी विमान क्रैश, हाई वोल्टेज लाइन से टकराया प्लेन, पायलट समेत 2 घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular