Monday, October 27, 2025
HomePush Notificationमिर्ज़ापुर: द फ़िल्म' में नजर आएंगी जन्नत फेम सोनल चौहान, सोशल मीडिया...

मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म’ में नजर आएंगी जन्नत फेम सोनल चौहान, सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी गुड न्यूज

Mirzapur: The Film में अब जन्नत फेम सोनल चौहान भी नजर आएंगी। इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने लिखा, 'प्रिय सोनल, हम आपको मिर्जापुर की टीम में पाकर बेहद उत्साहित हैं.'

Mirzapur: The Film: फिल्म ‘जन्नत’ से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान (Sonal Chauhan) के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई है. एक्ट्रेस अब ‘ मिर्जापुर: द फिल्म’ में अभिनय करती नजर आएंगी. मेकर्स ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. सोनल ने भी टीम थैंक्यू कहते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.

सोशल मीडिया पोस्ट में कही ये बात

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा-प्रिय सोनल, हम आपको मिर्जापुर की टीम में पाकर बहुत उत्साहित है. हम पर्दे पर आपके अभिनय का जादू को देखने के लिए बेताब हैं. सोनल में भी अपनी पोस्ट में लिखा- ‘मैं मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म’ में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हूं. इस टीम का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हुई और मैं यह बताने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं कि हम पर्दे पर आपको क्या- क्या दिखाने वाले हैं. इस आईकॉनिक फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद’

मूवी की शूटिंग वाराणसी में शुरू हो चुकी है. इस फिल्म में अली फजल एक बॉडी बिल्डर का किरदार निभाते नजर आएंगे. जिसके लिए उन्होंने विशेष ट्रेनिंग ली है. यह एक क्राइम थ्रिलर है. जिसमें मिर्जापुर की गद्दी के लिए लड़ते बाहुबलियों की दुनिया दिखाई जाएगी. मूवी में पंकज त्रिपाठी कालीन भैया, गुड्डू के रूप में अली फजल और मुन्ना के रूप में दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होगी.

इस फिल्म में श्वेता त्रिपाठी गोलू गुप्ता की भूमिका निभाते नजर आएंगी और रसिका दुग्गल फिल्म में अपने बीना त्रिपाठी के किरदार में दिखाई देंगी. फिल्म में जितेंद्र कुमार, रवि किशन और मोहित मलिक जैसे नए कलाकार भी हैं.

ये भी पढ़ें: Burevestnik Missile: रूस ने किया दुनिया की पहली न्यूक्लियर पावर्ड मिसाइल का परीक्षण, जानें इसकी खासियत जो इसे बनाती है दूसरों से अलग

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular