जयपुर। जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट से प्रदेश की सभी महत़्वपूर्ण जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक लगातार पहुंच रही है। राज्य सरकार आमजन को जागरूक करने का संकल्प पूरा कर रही है। जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट के प्रति लोगों में भी खासा उत्साह है। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, सफलता की कहानियों और स्वयं लाभार्थी अपना वीडियो बनाकर प्रतिदिन लाखों रुपए की ईनाम राशि जीत रहे हैं।
20 वर्षीय सुमन ने जीती 1 लाख रुपए की राशि
नागौर की 20 वर्षीय सुमन कुमारी बरवार ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपये जीते। दो सोशल मीडिया हैंडल पर #JanSammanJaiRajasthan के साथ उन्होंने अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना पर आधारित अपना वीडियो पोस्ट किया था।
दूसरे स्थान पर प्रतापगढ़ का रहा दबदबा
दूसरे स्थान पर छोटी सादड़ी, प्रतापगढ़ की जननी बाई रहीं। जननी बाई को महंगाई राहत कैंपों में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला और उस पर आधारित वीडियो बनाकर उन्होंने 50 हजार रूपये की इनाम राशि प्राप्त की इसी प्रकार छीपाबड़ौद, बारां के धर्म राज मीना ने महंगाई राहत कैंप में मिल रही राहत पर आधारित वीडियो बनाकर 25 हजार की ईनाम राशि जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया । साथ ही 100 प्रदेश वासियों को 1000 रूपये का प्रेरणा पुरस्कार भी मिला ।