श्रीनगर, कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को ठंड से राहत मिली. मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी में आने वाले दिनों में मुख्यतः शुष्क मौसम का पुर्वानुमान व्यक्त किया है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर और गुलमर्ग को छोड़कर अधिकांश अन्य क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में सुधार होने से रातें पहले की अपेक्षा गर्म रहीं.
कहां कितना दर्ज किया गया तापमान ?
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर, काजीगुंड और कुपवाड़ा में रात का तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर रहा. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से नीचे 0.8 डिग्री सेल्सियस तापमान से अधिक है. दक्षिण कश्मीर में घाटी के प्रवेशद्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविरों में से एक पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में तापमान शून्य से नीचे 2.4 डिग्री सेल्सियस जबकि कुपवाड़ा में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा कोकरनाग में तापमान शून्य से नीचे 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
4 से 7 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम
IMD ने मंगलवार को मौसम आमतौर पर शुष्क रहने और कुछ ऊंचे स्थानों पर हल्की बारिश अथवा हिमपात की संभावना जताई है. वहीं 4 से 7 दिसंबर तक शुष्क स्थिति बनी रहेगी, और 8 दिसंबर की देर रात से 9 दिसंबर की सुबह तक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश अथवा हिमपात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 10 से 14 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा तथा 14 दिसंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.