Udhampur Encounter: जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान डुडु-बसंतगढ़ इलाके में गोलीबारी हुई.
#WATCH जम्मू-कश्मीर | उधमपुर के डुडु बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
ऑपरेशन के दौरान एक जवान ने अपनी जान गंवाई।
(वीडियो वर्तमान समय के अनुसार नहीं है) pic.twitter.com/yrTuGMykRU
सेना ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी
व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर आज उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के आमने-सामने आने पर भीषण गोलीबारी शुरू हो गई.
सेना ने कहा कि शुरुआती गोलीबारी में हमारा एक बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा प्रयासों के बावजूद वह बच नहीं सका. आतंकियों से मुठभेड़ अभी भी जारी है.
हवलदार झंटू अली शहीद
आतंकियों से मुठभेड़ में 6 PARA SF के बहादुर जवान झंटू अली शहीद हो गए हैं. सेना ने उनकी इस शहादत को सलाम किया है. सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के दौरान बहादुर हवलदार झंटू अली शेख ने सर्वोच्च बलिदान देिया है. उनके अदम्य साहस और उनकी टीम की वीरता को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. हम इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं.