Jammu Kashmir Snowfall: जम्मू कश्मीर में मौसम बदल गया है. मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश शुरू हो गई है. कश्मीर के कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों और ऊंचे इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई. मौसम में हुए इस बदलाव के कारण घाटी में दिन के तापमान में भारी गिरावट आई है. गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, अरु घाटी, चंदनवाड़ी और कोकेरनाग सहित कुछ जगहों में बर्फबारी हुई है.
#WATCH गुलमर्ग, बारामूला (जम्मू-कश्मीर): गुलमर्ग में ताज़ा हिमपात देखा गया। पर्यटकों हिमपात का लुत्फ़ उठाते नजर आए। pic.twitter.com/eFFMSjDqBq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2025
श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज़ोजिला दर्रे में बर्फबारी
अधिकारियों के मुताबिक, शोपियां जिले में मुगल रोड पर पीर की गली और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज़ोजिला दर्रे में भी ताजा बर्फबारी हुई, जिसके कारण ये सड़कें बंद हो गईं. अनंतनाग जिले के सिंथन टॉप, गुलमर्ग के अफ़रवत और गुरेज घाटी के राजदान दर्रे सहित जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भी ताज़ा बर्फबारी हुई है.
#WATCH | जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग में ताजा बर्फबारी से यह सफेद चादर में तब्दील हो गया है, जिससे बड़ी संख्या में पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए यहां आ रहे हैं।
— SansadTV (@sansad_tv) October 7, 2025
बर्फबारी होती देख स्थानीय लोगो ने उम्मीद जताई है कि सर्दियों के जल्दी आने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी,… pic.twitter.com/IVC8D3BdTD
घाटी के तापमान में 13 डिग्री तक की गिरावट
वहीं श्रीनगर शहर समेत कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. घाटी में दिन के तापमान में 13 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सामान्य तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहता है.
बता दें कि मौसम विभाग ने मंगलवार दोपहर तक हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया है. विभाग ने बताया कि इसके बाद मौसम में सुधार होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत, Sensex 183 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,139 पर, इन शेयर में रहा फायदा