Jammu Kashmir Terrorist Encounter: पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेजी लाते हुए कश्मीर में पिछले 3 दिनों में 6 दुर्दांत आतंकवादियों को मार गिराया है. केलार और त्राल क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर,वी फोर्स के जीओसी मेजर जनरल धनंजय जोशी ने बताया कि 12 मई को, हमें केलार के ऊंचे इलाकों में एक आतंकवादी समूह की संभावित उपस्थिति के बारे में जानकारी मिली. 13 मई की सुबह, कुछ हलचल का पता चलने पर, हमारे दलों ने आतंकवादियों को चुनौती दी, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की. हमारे दलों ने उन्हें मार गिराया.
#WATCH | श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर | हाल के आतंकवाद विरोधी अभियानों पर IGP कश्मीर वी.के. बिरदी ने कहा, "पिछले 48 घंटों में, हमने दो बहुत सफल ऑपरेशन किए हैं। ये दो ऑपरेशन केरन और त्राल इलाकों में किए गए, जिसके परिणामस्वरूप कुल 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया। हम यहां आतंकी… pic.twitter.com/Tn06J5BJFQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
त्राल में सुरक्षाबलों का दूसरा ऑपरेशन
त्राल क्षेत्र में दूसरा ऑपरेशन एक सीमावर्ती गांव में किया गया. जब हम इस गांव में घेराबंदी कर रहे थे, तो आतंकवादी अलग-अलग घरों में छिप गए और हम पर गोलीबारी की. इस समय, हमारे सामने चुनौती नागरिक ग्रामीणों को बचाने की थी. इसके बाद, 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया. मारे गए 6 आतंकवादियों में से एक, शाहिद कुट्टे, 2 बड़े हमलों में शामिल था, जिसमें एक जर्मन पर्यटक पर हमला भी शामिल था. वह गतिविधियों को वित्तपोषित करने में भी शामिल था.”‘
बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर में 2 बड़े आतंकवाद विरोधी अभियान में CRPF, सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस शामिल रही. केल्लर (शोपियां) और त्राल (पुलवामा) में इन अभियानों को अंजाम दिया और 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया. यह केवल सुरक्षा बलों के आपसी समन्वय से ही संभव हो सका.’मारे गए आतंकियों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं.’
इसे भी पढ़ें: KKR vs RCB: केकेआर और आरसीबी मैच से फिर से शुरु होगा IPL का रोमांच, टेस्ट से संन्यास के बाद कोहली पर होगी नजरें