J&K: जम्मू कश्मीर में फरार 3 आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान के मद्देनजर मजबूत घेराबंदी की है. सुरक्षा बल उधमपुर जिले के वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रहे हैं, जहां आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है. इसके अलावा किश्तवाड़, कठुआ, राजौरी और पुंछ के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
हेलीकॉप्टर और ड्रोन से की जा रही निगरानी
यहां एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के विशेष जवानों का डुडु-बसंतगढ़ में तलाशी अभियान जारी है. फरार आतंकियों को दबोचने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में हेलिकॉप्टर और ड्रोन द्वारा हवाई निगरानी की जा रही है.
आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद
बता दें कि डुडु-बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के विशेष बलों का एक जवान शहीद हो गया. इस जवान की पहचान विशेष बलों के 6 पैरा के हवलदार झंटू अली शेख के रूप में हुई. किश्तवाड़ के चतरू इलाके, राजौरी जिले के त्रियाथ इलाके, कठुआ जिले के लखनपुर के आसपास के इलाकों और पुंछ जिले के लसाना में तलाशी जारी है.
क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति और अभियानों की तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को डोडा में संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी की अध्यक्षता में एक सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई. पिछले महीने जम्मू प्रांत के कठुआ-उधमपुर-किश्तवाड़ क्षेत्र में सात मुठभेड़ हुईं, जिनमें पांच आतंकवादियों को मार गिराया जबकि पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए.
इसे भी पढ़ें: Stock Market Down: शेयर बाजार में गिरावट, Sensex 588 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,039 पर, इन कंपनियों के शेयर में लाभ